मदरलैंड संवाददाता, बेतिया

बेतियाः जिलाधिकारी श्री कुंदन कुमार द्वारा आज विभिन्न विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं की गहन समीक्षा की गयी। समीक्षा के क्रम में उन्होंने सभी अधिकारियों को पूरी ईमानदारी एवं तत्परतापूर्वक कार्य कर जिले की रैंकिंग को बेहतर बनाने हेतु कहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि इस योजना के चिन्हित वैसे लोग जो भूमिहीन है, उनके लिए विशेष कैम्प का आयोजन किया जाय तथा उन्हें जमीन मुहैया करायी जाय ताकि वे अपना घर बना सकें।  साथ ही साथ बाहर के राज्यों से आए व्यक्तियों को भी चिन्हित किया जाय और उन्हें 15 जून तक आवास योजना का लाभ मुहैया कराने हेतु कार्य किए जाय। उन्होंने कहा कि यह कार्य अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही, कोताही एवं अनियमिता कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि बाहर से आए श्रमिकों को मनरेगा योजना के तहत कार्य दिया जाय ताकि उनका जीविकोपार्जन हो सके। मनरेगा योजना के तहत कराये जा रहे कार्यो में सोशल डिस्टेंस का पालन अनिवार्य रूप से किया जाय तथा सभी श्रमिक, कर्मी, अधिकारी मास्क जरूर पहनें। उन्होंने कहा कि अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा को कराये जा रहे कार्यों की सक्सेस स्टोरी को संकलित करने का निदेश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया है। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि यह योजना राज्य सरकार की अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना का ससमय शत-प्रतिशत क्रियान्वयन हर हाल में होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिले के प्रत्येक पंचायतों में दो-दो सामुदायिक शौचालयों का निर्माण किया जाना है। इस हेतु संबंधित अधिकारी भूमि की उपलब्धता के साथ ही ससमय सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत जिले के विभिन्न जगहों पर कार्य कराये जा रहे है। इन सभी कार्यों को तय समय सीमा के अंदर गुणवतापूर्ण सम्पन्न कराया जाय।
इस अवसर पर सहायक समाहर्ता,  कुमार अनुराग, उप विकास आयुक्त, रवीन्द्र नाथ प्रसाद सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Click & Subscribe

Previous articleपंचायत समितियों की बैठक प्रखण्ड प्रमुख कमरून नेशा की अध्यक्षता में सम्पन्न।
Next article(भोपाल) बस स्टैंड मे खडी बसो मे अज्ञात ने लागाई लगाई, नौ बसे जलकर राख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here