मदरलैंड संवाददाता लुधियाना।

बाज़ारो में डबल रेटो में मिल रही है सब्जियां
लुधियाना:- केरोना वायरस के कारण पुरे देश में लॉक डाउन हुआ है बाज़ारो में लूट मची हुई है फल और सब्जियो की डबल रेटो में मिल रहा है सामान पायल धीमान ने बताया की किचन गार्डन लवर्स को कोई दिक्कत नहीं आ रही है क्योकि उनके पास ऑर्गेनिक सब्ज़ी का इंतज़ाम है पायल ने बताया की उनको एक अलग ही सुकून मिलता है जब खुद के हाथो से लगाए गए बीजो से सब्जियां और फल पैदा होते है इस लॉक डाउन के समय जहां वे अपने किचन गार्डन पर फोकस कर पा रहे है वही खुद और अपनी फैमिलीज़ को ताज़ी सब्जियां और फल दे पा रहे है इसमें नीबू ,धनिया ,आलू ,टमाटर ,गोभी पुदीना आदि उगाए गए है उन्हों ने बताया की यह बेहतर समय है घर पर ही सब्जियां उगाई जाए पूरी फ़ैमिली मेंबर्स का मनोरंजन और व्यायाम का अच्छा साधन है जिस से शरीर स्वस्थ रहता है
Previous articleभारत सरकार और पंजाब सरकार से की अपील 
Next articleगर्मियो में पंजाब की औरतो में छाया साड़ी का करेज़… मिनी गाँधी डिज़ाइनर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here