मदरलैंड संवाददाता,

कदवा प्रखंड क्षेत्र के लगभग 10 पंचायत में हुआ  बाढ़ का पानी प्रवेश लोगों में। भय व्याप्त दिख रहा हें। लोगों में लगातार बाढ़ के आने से चिन्तीत अपने सामान को सुरक्षित करने में लगे हुऐ हें।साथ ही पशु पालक ओर किशान को हर वर्ष काफी नुकसान भी उठाना पर रहा हें ।वोटर्स शिव पार्टी के जिला अध्यक्ष अनमोल यादव ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि। अब तक कदवा के शिवगंज बांध कटाव के समीप ,डायवर्सन के पास अब तक पुल का निर्माण हो जाना चाहिए था ।लेकिन संवेदक कि लापरवाही के कारन समय पर निर्माण नहीं हो पाया ,साथ ही अब तक यहां पर सरकारी नाव या ऐन, डि ,आर ,एफ का टिम को मुसतेद किया गया हें लोग खतरे में जान जोखिम मे डाल कर इस छोर सें उस छोर आ जा रहे हें। प्राइवेट नाव के परिचालन में चढ़कर 10/रूपेया किराया देकर जा रहें हें।छोटी नाव मे अधिक लोडिंग ले लेने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। ऐसे में प्रशासन को चाहिए कि सरकारी नाव जल्द से जल्द व्यवस्था करें, शिवगंज में लोगों कि समस्या का नजर अंदाज ना करें।
Previous articleगर्दन पर वार कर किया जख्मी, रेफर
Next article30 जून 2020

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here