भारत में बहुत कम समय में लोकप्रिय हो चुका बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा की सेक्सी और हॉट वीडियो को लेकर यूट्यूब पर छाई रहती है। माहिरा शर्मा का सेक्सी अवतार फैंस को देखने को मिला है जिसमें हर कोई उनके इस लुक को पसंद कर रहा है। इन दिनों बिग बॉस 13 में माहिरा शर्मा अपने दोस्त पारस छाबड़ा के साथ खूब धमाल मचा रही है। दोनों की दोस्ती शुरू से ही देखने को मिली है और दोनों ने हमेशा साबित किया है कि वह अच्छे दोस्त है।

शोल्डर लैस जम्प सूट में नजा आ रहीं माहिरा
अगर बात करें हॉट फोटो कि माहिरा शर्मा शोल्डर लैस जम्प सूट में नजर आ रही है। जिसमें में वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। फूलों की डिजाइन वाली इस ड्रेस में वह बहुत स्टाइलिश नजर आ रही है। बहुत कम समय मे इस फोटो पर बहुत सारे लाइक और कमेंट आ चुके है। उनका ये का​तिलान लुक इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। एक फैंस ने कमेंट मे लिखा नजर न लग जाएं।

बिग बॉस में लगातार नॉमिनेट हो रहीं माहिरा शर्मा
बता दें कि माहिरा शर्मा लगातार बिग बॉस में नॉमिनेट हो रही हैं लेकिन उनका फैन फॉलोइंग इतना स्ट्रॉन्ग है कि वह सेव हो रही हैं। माहिरा और पारस दोनों ने ही इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट थीं लेकिन देवोलीना भट्टाचार्य की तबीयत ठीक न होने की वजह से उन्हें मेडिकल इशु के चलते बाहर कर दिया गया। इस वजह से पारस और माहिरा घर से आउट होने से बच गए।

Previous articleहैदराबाद मामला : आरोपी की मां ने दिया बयान कहा-जैसे युवती को जिंदा जलाया वैसे ही मेरे बेटे को भी जला दो..
Next articleझारखंड में उतनी तेजी से मौसम भी नहीं बदलता था, जितनी तेजी के साथ सीएम बदल जाते थे : पीएम मोदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here