बिग बॉस 13 की शुरुआत हो चुकी है और शो में बहुत कुछ ऐसा हुआ जो चौकाने वाला रहां ऐसे में शो ने इस बार कई सारे बड़े बदलाव के साथ शुरुआत की हैं। ऐसे में शो में कंटेस्टेंट के अलावा एक और बड़ा सरप्राइज लोगों के सामने आना बाकी था। वहीं शो में इस बारे में चर्चा चल रही थी कि अमीषा पटेल, सलमान खान के साथ लेडी होस्ट की भूमिका प्ले करती नजर आएंगीं जी हाँ, शो में अमीषा के किरदार को लेकर भारी सस्पेंस बना हुआ था लेकिन शो के प्रीमियर पर इस बात का खुलासा हो गया कि आखिरकार अमीषा पटेल शो में किस रूप में नजर आएंगीं

अमीषा की धमाकेदार एंट्री
जी हाँ, शो में अमीषा ने धमाकेदार डांस के साथ एंट्री ली और इसके बाद उनका इंट्रोडेक्शन दिया गया। वहीं शो में अमीषा घर की मालकिन बन कर पहुंची हैं और वे कंटेस्टेंट को टास्क देती नजर आने वाली हैं। इसी के साथ शो में अमीषा को बड़ी प्रिवलेज यह मिली है और उन्हें कभी भी घर के अंदर घुसने की इजाजत होगी। वहीं वह कंटेस्टेंट के राज खोलती नजर आएंगी और वैसे भी शो में ऐसा हर सीजन में देखा गया है कि एक तरफ किसी की तू-तू मैं-मैं होती है तो दूसरी तरफ शो में कंटेस्टेंट के बीच प्यार भी पनपते हैं। ऐसे में अमीषा इस दौरान सभी की पोल खोलती नजर आएंगी और अब ऐसा कहा जाना गलत नहीं होगा कि अमीषा से शो के कंटेस्टेंट को सतर्क रहने की जरूरत है।

रश्मि देसाई और सिद्धार्थ के रोमांस की खबरें.
वहीं शो के प्रीमियर में जब सलमान ने उनसे पूछा कि वे किसके भेद खोलती नजर आएंगी। तो इसका जवाब देते हुए अमीषा ने कहा कि वे रश्मि देसाई और सिद्धार्थ के रोमांस की खबर रखेंगी। इसी के साथ उन्हें लगता है कि बिग बॉस के घर के अंदर कई सारे लोग जो सिंगल बन कर गए हैं वो घर के अंदर मिंगल बन सकते हैं। इसी के साथ आगे अमीषा ने ये भी कहा कि उनकी शहनाज सिंह और पारस पर पहले से नजर है।

Previous articleपेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज, जानिए आज के रेट…
Next articleमैं अपने माता- पिता की कसम खाता हूं कि मैनें कभी स्पॉट फिक्सिंग नहीं की : श्रीसंत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here