बिग बॉस 13 में इन दिनों एक के बाद एक ट्विस्ट आ रहे हैं। ऐसे में शो को लेकर मिली नयी जानकारी के मुताबिक मेकर्स ने इसे और भी ज्यादा दिलचस्प बनाने के लिए विकास गुप्ता की एंट्री कराने का फैसला किया है। जी दरअसल खबरें हैं कि जल्द शो में विकास गुप्ता आने वाले हैं जिन्हे बिग बॉस 11 का मास्टरमाइंड कहा जाता था। आपको याद हो उन्हों बड़ी चालाकी के साथ लास्ट तक शो में जगह बनाई थी। खबरें हैं बिग बॉस 11 के मास्टर माइंड विकास गुप्ता जल्द ही इस सीजन में भी नजर आएंगे लेकिन वह शो में प्रतियोगी के तौर पर नहीं बल्कि एक दिन के गेस्ट के रूप में नजर आने वाले हैं।

बिग बॉस 13 में विकास गुप्ता की एंट्री
एक वेबसाइट के अनुसार, शो के मेकर्स को लग रहा है कि पारस छाबड़ा-शेहनाज गिल-माहिरा खान और रश्मि देसाई-सिद्धार्थ शुक्ला के बीच ही लड़ाइयां और वाद-विवाद देखने को मिल रहा है जबकि बाकी प्रतियोगी अभी पूरी तरह से नहीं खुले हैं। विकास गुप्ता की एंट्री कराकर मेकर्स बाकी प्रतियोगियों का असली चेहरा सबके सामने लाना चाहते हैं। जल्द ही बिग बॉस 13 में विकास गुप्ता की एंट्री होगी और बाकी प्रतियोगियों को उनकी एंट्री का खामियाजा भरना पड़ेगा।

विकास गुप्ता पिछले सीजन में भी आए नजर
इसी के साथ एक सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस 13 के मेकर्स ने शिल्पा शिंदे से भी शो में आने की बात की थी लेकिन वह नहीं आईं। वहीं इस बारे में मिली जानकारी के मुताबिक शिल्पा शिंदे को लगता है कि विकास गुप्ता ने हमेशा उनका नाम पब्लिसिटी के लिए उपयोग किया है, जिस कारण वो उनके साथ शो में आने के लिए तैयार नहीं हुईं। वहीं अब यह देखना काफी मजेदार होगा कि शो में विकास गुप्ता क्या करते हैं। आपको याद हो तो वह बीते सीजन में भी नजर आए थे।

Previous articleप्रकाश व खुशियों की दीपमाला का पावन पर्व दीपावली
Next article12 लाख हिंदुओं के समर्थन में उतरा हिंदू सं​हति संगठन…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here