नई ‎दिल्ली। देश में बिजली खपत मई के पहले पखवाड़े में पिछले साल के मुकाबले करीब 19 प्रतिशत बढ़कर 51.67 अरब यूनिट रही। यह बिजली की औद्योगिक और वाणिज्यिक मांग में पुनरूद्धार को बताता है। विद्युत मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार मई 2020 के पहले पखवाड़े में बिजली खपत 43.55 अरब यूनिट रही थी। पिछले साल मई में पूरे माह के दौरान बिजली खपत 102.08 अरब यूनिट थी। इस साल मई के पहले पखवाड़े एक मई से 14 मई बिजली की अधिकतम मांग छह मई, 2021 को 1,68,780 मेगावाट रही। यह पिछले साल 13 मई को अधिकतम मांग 1,46,540 मेगावाट के मुकाबले 15 प्रतिशत अधिक है। बिजली की खपत अप्रैल महीने में करीब 40 प्रतिशत बढ़कर 118.08 अरब यूनिट रही। पिछले साल अप्रैल में कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए मार्च के अंतिम सप्ताह में लगाये गए देशव्यापी लॉकडाउन के कारण बिजली खपत घटकर 84.55 अरब यूनिट रह गई थी। बिजली खपत मई 2020 में 102.80 अरब यूनिट रही जो मई 2019 में 120.02 अरब यूनिट थी।

Previous articleवैक्सीन उत्पादन बढ़ाने के लिए कोशिश जारी: अदार पूनावाला
Next article17 मई 2021

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here