नई दिल्ली। दिल्ली की सीमाओं पर दो महीने से अधिक समय से डेरा डाले हजारों किसानों की अब बिजली-पानी जैसी सुविधाएं बंद की जा रही हैं। इसको लेकर किसान आक्रोशित हैं तो सरकार ने उनपर बिजली चोरी का आरोप लगाया है। ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कहा है कि बिजली चोरी अपराध है और इसके लिए मुकदमा चलाया जा सकता है। उन्होंने पुलिस की ओर से कनेक्शन काटे जाने को कानून सही बताया है।
बिजली चोरी कर रहे थे और बिजली चोरी अपराध है
इन प्रदर्शनकारियों ने कोई वैध कनेक्शन लिया था? यदि नहीं तो वे बिजली चोरी कर रहे थे और बिजली चोरी अपराध है। इसलिए यदि पुलिस ने कनेक्शन काट दिए तो वे कानून को लागू कर रहे थे। जिन लोगों ने बिजली चोरी कि उनपर मुकदमा चलाया जा सकता है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान नवंबर अंत से ही दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे हैं। गाजीपुर, सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर हजारों किसान लंबे समय से डेरा डाले हुए हैं। इनके लिए यहां रहने से खाने-पीने और मनोरंजन तक का पूरा इंतजाम किया जा रहा था।
पुलिस ने किसानों की ओर से जोड़े गए कनेक्शनों को
बिजली और पानी की भी व्यवस्था की गई थी। 26 जनवरी को दिल्ली में हुई हिंसा के बाद पुलिस ने किसानों की ओर से जोड़े गए कनेक्शनों को काटना शुरू किया तो राशन-पानी की आपूर्ति को भी रोकने की कोशिश की है। प्रदर्शन स्थल के आसपास इंटरनेट को भी बंद किया जा रहा है। हालांकि, इसके बावजूद बड़ी संख्या में किसान अब भी डटे हुए हैं।
#savegajraj














