मदरलैंड संवाददाता,
गोपालगंज। विगत कई दिनों से जारी लॉक डाउन के कारण गोपालगंज जिले के सभी बिजली बिल जमा केंद्र को बंद कर दिया गया था। कंपनी के निर्देश पर अब सोमवार से ही इन काउंटरों को खोल दिया गया है। बता दें कि लगभग साढ़े 3 लाख से अधिक बिजली उपभोक्ता है जिले में। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार से शुरू हुए काउंटर पर अब तक कुल 68 लोगों ने अपना बिजली बिल जमा कराया। वही ख़बर लिखे जाने तक जिले में अब तक ऑनलाइन, काउंटर और ग्रामीण फ्रेंचाइजी के माध्यम से 4593 लोगों ने अपना बिजली बिल जमा किया है। शहरी उपभोक्ताओं की सहूलियत हेतु कंपनी के कर्मी रेवेन्यू वैन के माध्यम से डोर-टू-डोर कलेक्शन भी कर रहे है। कोरोना के कारण एहतियातन बिजली कैम्पस में प्रवेश करने से पूर्व हैंडवाश आदि से हाथ धोना और मास्क लगाना अनिवार्य है। लाइन में खड़ा होने में एक-दूसरे के बीच शारीरिक दूरी का पालन कराने हेतु घेरा बनाया गया है। वही वसूली कर्मी भी मास्क पहन कर नोट/चेक लेने के दौरान हैंड ग्लव्स एवं सेनेटाइजर का प्रयोग कर रहे है। जो उपभोक्ता घर बैठे बिल जमा करना चाहते है उन्हें अब दुगुनी छूट मिल रही है। बिजली कंपनी अब तक समय से ऑनलाइन भुगतान करने पर 1 फ़ीसदी की छूट दे रही थी जिसे बढ़ाकर दो (2) फीसदी कर दिया गया है। उपभोक्ताओं को इस सुविधा का लाभ 30 जून तक मिलेगामिलेगा। इस बाबत प्राप्त सुचना के अनुसार अभी तक सभी बिजली उपभोक्ताओं को समय पर बिजली बिल जमा करने पर डेढ़ फीस की छूट मिलती थी. लेकिन ऑनलाइन बिजली बिल जमा करने वाले ग्राहकों को एक फीसदी अतिरिक्त छूट दी जाती है. कोरोना संकट के बीच कंपनी ने यह तय किया है कि इस एक फ़ीसदी छूट को बढ़ाकर दो फिसदी कर दिया गया है ऐसे में अगर कोई उपभोक्ता समय पर ऑनलाइन बिजली बिल भुगतान करेगा तो उन्हें कुल मिलाकर साढ़े तीन फिसदी की छूट दी जाएगी। ऑनलाइन भुगतान के लिए कंपनी की वेबसाइट www.nbpdcl.co.in बिजली कंपनी का अधिकृत एंड्रॉयड प्लेटफार्म पर उपलब्ध सुविधा ऐप्प, बिहार बिजली बिल पे BBPS, Paytm,PayU, BillDesk या अन्य यूपीआई जैसे फ़ोन पे, गूगल पे आदि से आसानी जमा किया जा सकता है।
ग्रामीण इलाकों में भी स्पॉट बिलिंग और राजस्व वसूली हुई शुरू
कंपनी ने ग्रामीण इलाकों में फ्रेंचाइजी के माध्यम से स्पॉट बिलिंग और स्पॉट बिजली बिल भुगतान की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी फ्रेंचाइजी अपने अपने क्षेत्रों में कार्य प्रारंभ कर चुके है।
मिस्ड कॉल से जाने बिजली बिल
सिर्फ एक मिस्ड कॉल करने मात्र से ही बिजली बिल आपके मोबाइल पर मिल जाएगा। आपको इसके लिए 7666008833 नंबर पर मिस्डकॉल करना होगा। इसके बाद मोबाइल पर लिंक आएगा। इस पर क्लिक करें तो बिजली बिल आ जाएगा। अगर आप बिजली उपभोक्ता हैं तो अपने मोबाइल नंबर का तुरंत निबंधन कराएं। आप चाहे तो आपूर्ति प्रमंडल के सुविधा केंद्र में जाकर अपना मोबाइल नंबर निबंधित करा सकते हैं इसके अलावे उपभोक्ता आपूर्ति अवर प्रमंडल में भी मोबाइल नंबर दर्ज करा सकते हैं। मोबाइल नंबर निबंधित रहने पर ही स्मार्टफोन पर बिजली बिल मिलेगा।