बैतूल। लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में खेले जा रहे आरएसके कप टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को दर्शकों को आतिशी बल्लेबाजी देखने को मिली। आज खेले गाए दूसरे मैच में गाजी इलेवन के बल्लेबाज बिट्टू ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक ओवर में 6 छक्के जड़ डाले। साथ ही अपनी धुआंधार पारी में मात्र 13 गेंदों पर 50 रन ठोक दिए।
आयोजन समिति के अध्यक्ष अमर सिंह (आशु) किलेदार ने बताया कि स्टार इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बेटिंग करते हुए 60 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गाजी इलेवन ने मात्र 5 ओवरों में ही जीत हासिल कर ली। बिट्टू की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के सहारे गाजी इलेवन ने स्टार इलेवन को बड़ी आसानी से शिकस्त दे दी। बिट्टू को मेन ऑफ द मैच के अलावा अतिरिक्त इनामी राशि भी प्राप्त हुई। समिति उपाध्यक्ष डॉ. नितिन देशमुख ने बताया कि इससे पहले बाजपुर इलेवन और बीआर जूनियर इलेवन के बीच मुकाबला हुआ। बीआर जूनियर इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 90 रन बनाए। बाजपुर इलेवन निर्धारित 10 ओवरों में 70 रन ही बना सकी और बीआर इलेवन ने मैच जीत लिया। टीम के कमल को 25 रन बनाने के लिए मेन ऑफ द मैच चुना गया। सचिव डॉ. वरूण वर्मा ने बताया कि तीसरे मैच शंभू इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। टीम ने 10 ओवरों में 69 रन बनाए। जवाब में टाइटन इलेवन ने 8.3 ओवरों में 70 रन बनाकर मैच जीत लिया। टाइटन के टिल्लू 15 गेंदों में 30 रन बना कर मेन ऑफ द मैच रहे।
सुपर ओवर में जीती डीसीए
कोषाध्यक्ष अभीजित गोठी और सह सचिव दर्पण गोठी ने बताया कि टूर्नामेंट के तीसरे दिन डीसीए और एमपीइबी इलेवन के बीच खेले गए मैच का मुकाबला सुपर ओवर में हो सका। एमपीइबी इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 97 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए डीसीए ने भी 10 ओवरों में 97 रन बनाए। इसके बाद सुपर ओवर खिलाया गया। इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए डीसीए ने 18 रन बनाए, लेकिन एमपीइबी इलेवन मात्र 1 रन ही बना सकी। डीसीए के मोइज ने सुपर ओवर में 14 रन बनाए। इसके लिए उन्हें मेन ऑफ द मैच चुना गया।
आज इनके बीच होंगे मुकाबले
– बैतूल एकेडमी विरूद्ध ठाकरे ब्लास्टर
– शाइनिंग स्टार पाथाखेड़ा विरूद्ध डायमंड क्लब बैतूल
– शौर्य क्लब मुलताई विरूद्ध एससीसी बगडोना
#gajraj














