नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ग्रीम स्मिथ ने आईपीएल 2021 में हिस्सा लेने वाले कुछ खिलाड़ियों पर बिना नाम लिए निशाना साधा है। स्मिथ ने कहा कि कुछ खिलाड़ी थे, जो आईपीएल में खेल रहे थे। लेकिन भारत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने के बाद भी चुपचाप बैठे हुए थे।उन्हें भारत में किसी तरह का खतरा नहीं लगा।जबकि इन्हीं खिलाड़ियों ने कोविड-19 का हवाला देकर कुछ महीने पहले द.अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने से इनकार कर दिया था।स्मिथ ने कहा कि खिलाड़ियों का ऐसा व्यवहार देखना वाकई में निराशाजनक था। इससे उनके दोहरे चरित्र के बारे में पता चलता है।उन्होंने कहा कि आप आईपीएल में बैठे कुछ खिलाड़ियों को देखते हैं कि वहां कोई शोर नहीं मचा रहे। चीजों का अनुभव होने के बाद आप कुछ चीजों को अलग तरह से देखते हैं।ये एक तरह का दोहरा चरित्र है, यह देखकर निराशा होती है।
इस दौरान स्मिथ का इशारा आईपीएल 2021 में हिस्सा लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की तरफ था। क्योंकि कोविड-19 के कारण ही ऑस्ट्रेलिया ने इस साल फरवरी में अपना दक्षिण अफ्रीका दौरा स्थगित कर दिया था। जबकि दौरे की तैयारियां पूरी हो चुकी थीं। इसके बाद क्रिकेट साउथ अफ्रीका काफी नाराज हुआ था।ऑस्ट्रेलियाई टीम फरवरी में तीन टेस्ट खेलने के लिए दक्षिण अफ्रीका जाना था। लेकिन कोरोना के डर की वजह से ऑस्ट्रेलिया ने ये पूरा दौरा ही कैंसिल कर दिया था।तब शोर मचाने वाले कई खिलाड़ियों ने आईपीएल को लेकर सवाल नहीं उठाए। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलियाई टीम द्वारा दौरा रद्द करने के मामले की शिकायत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद से भी की थी और मुआवजे के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में अंक दिए जाने की मांग की थी। पिछले साल द.अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज को भी कोरोना के कारण बीच में ही रद्द करना पड़ा था। तब ये फैसला दक्षिण अफ्रीका के एक खिलाड़ी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद लिया गया था।

Previous articleआईपीएल के मेरे प्रदर्शन ने मुझे बहुत आत्मविश्वास दिया: आवेश खान
Next articleओप्पो के9 5जी स्मार्टफोन लॉन्च 64 मेगापिक्सल रियर कैमरा है इस फोन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here