मदरलैंड हरप्रीत सिंह, लुधियाना

लॉक डाउन के चलते हुए बच्चो के स्कूल बंद होने के कारण ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है मगर बच्चो को ऑनलाइन पड़ने में कई मुश्किलें आ रही है जिन बच्चो के पास किताबे है वो तो अपना काम कर लेते है स्कूल वालो की’ तरफ से बच्चो पर पढ़ाई का बहुत प्रेशर पड़ रहा है माता पिता किताबो की तलाश में किताबो की दुकानों में फ़ोन कर रहे है अपने बच्चो की जिद पर महगे रेटो पर किताबे ले रहे है शैलीने बताया की गुप्ता बुक शॉप और नरूला बुक शॉप का नंबर व्हाटस ग्रुप में भेजा जा रहा था यह लोग होम डिलीवरी कर रहे है किताबे जब फ़ोन किया तो १ एक घंटे में उनके घर पहुंच गई किताबे 200 रुपए अलग से चार्ज किए गए जब लुधियाना की डीइओ  स्वर्णजीत कौर से संपर्क किया गया तो साफ मना कर दिया की कोई परमिशन नहीं दी गई है होम डिलीवरी किताबो की फिर भी प्राइमरी डीइओ राजिंदर कौर जांच कर रही है जब राजिंदर कौर से बात की तो उनका कहना था जो भी इस प्रकार की डिलीवरी कर रहा है वो गलत है जिसकी वो जांच कर रही है जबकि शिक्षा मंत्री ने साफ पटियाला में बयान दिया था की कोई भी किताबे होम डिलीवरी नहीं करेगा बच्चो के जीवन के साथ कोई खिलवाड़ नहीं करेगा केरोना वायरस होम डिलीवरी बॉय के होने से पटियाला में सभी घरो में टेस्ट चल रहा है जहा जहा वह किताबे देने गया था
Regards:-

Click & Subscribe

Previous articleलॉकडाउन और मानवता में छिड़ी है जंग।
Next articleबैंकों में नही होता सोशल डिस्टेंशिग का पालन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here