जबलपुर, २६ अप्रैल। शासन द्वारा कोरोना संक्रमण की चेन तोडने लागू किये गये कोरोना कफ्र्यू का पालन करवाने जिला पुलिस पूरी तरह सक्रिय है। बिना वजह घर से निकलने वालों को पूरे जिले में कई जगह रोका और टोका जा रहा है। चालानी कार्यवाही लगातार की जा रही है और पुलिस दल गली-मोहल्लो में भी दस्तक देकर कोरोना कफ्र्यू का पालन करवाने सक्रिय हैं। पुलिस द्वारा तय किये पाइंटो पर लगातार जाँच अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस के द्वारा पूरे जिले में करीब ४८ फिक्स प्वाइंट बनाये गये जिनमें लगातार कार्यवाही की जा रही है। एआरव्ही और चीता मोबाइल के अलावा अतिरिक्त मोबाइलों को भी इस काम में लगाया गया है। पुलिस ने गत दिवस कार्यवाही करते हुये बिना किसी ठोस कारण के सड़क पर घूमते हुये पकड़कर अस्थाई जेल भिजवाया जा रहा है। गत दिवस पुलिस ने बिना वजह सड़कों पर घूम रहे १४३ लोगों को पकड़कर अस्थाई जेल भेजा। कुल ३ ३ लोगों पर धारा १८८ की कार्रवाई की गई और करीब १९८३ लोगों पर चालानी कार्यवाही करते हुये कुल २ लाख १३ हजार रूपये की रकम वसूली गई है। पुलिस की यह कार्यवाही लगातार चल रही है। और आगे भी संचालित होती रहेगी।
प्रशासन द्वारा लागू किये कोरोना कफ्र्यू का पालन करवाने पुलिस चौराहे-चौराहे और गली मोहल्लों में लगातार कार्यवाही कर रही है। पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही में कहां व क्यों जा रहे हो। घर से बाहर निकलना कितना जरूरी था। पुलिस के इन सवालों पर तमाम लोग बगले झांकते नजर आ रहे हैं। घर से बाहर निकलने की ठोस वजह न बताकर गोलमोल जवाब देते हुए पुलिस को गुमराह करने का प्रयास करने वालों को अस्थाई जेल भेजा जा रहा है।
कोरोना कफ्र्यू का पालन करवाने पुलिस केवल सड़क पर ही तैनात नहीं है बल्कि गली मोहल्लो के भीतर दस्तक देकर सोशल डिस्टेसिंग और जिला प्रशासन के आदेश का उल्लंघन करने वालों को दबोचा जा रहा है। इसी अभियान के तहत थाना बेलबाग में बढ़ई मोहल्ला में किराना दुकान संचालक आनंद विश्वकर्मा को पकड़ा गया। इसी तरह थाना हनुमानताल में पुलिस ने आनंद नगर पंप के पास किराना दुकान संचालक इलियास खान और राजाबाबा की कुटी मोहरिया में किराना दुकान संचालक मो.हलीम को पकड़ा। थाना माढ़ोताल में कटंगी बाईपास में प्रताप किराना स्टोर का संचालक रघुवर पटैल और ग्राम रैगवां में अंकित पटैल को किराना दुकान संचालित करते हुये पकड़ा गया। केंट थाना अंतर्गत पेंटीनाका के पास एक युवक को अनावश्यक घूमते हुये पकड़ा गया और दो किराने दुकानें खुली मिलीं। थाना लार्डगंज के अंतर्गत मिर्ची गली में सचिन केशरवानी को और घमंडी चौक में श्याम बेंड की गली में आयुष्मति कलेक्शन के संचालक विजय जैन को दुुकाने खोले हुये पकड़ा गया। सभी पर धारा १८८ के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।