मदरलैंड सम्वादाता, मदरलैंड संवाददाता सुपौल

बिना हेलमेट के चलाने वाले दो पहिया  वाहन  वालो  का  अब कटेगी चलान l 
  जिले के त्रिवेणीगंज आदर्श थाना के नव पदस्थापित  महिला एस आई संजना कुमारी ने इस कोरोना महमारी मे भी अपनी डियूटी  ब खूबी निभाती है एस आई कुमारी का कहना है कि हम जिसके लिए डियूटी  निभाते हैं पहले वे   सुरक्षित रहे  बताते चले की सुवह होते  एस आई अपनी दल बल के साथ थाना क्षेत्र में धूम धूम कर लोगों से अपील करती हैं आप घरो  में रहे सुरक्षित रहे हैं,  इस कोरोना महमारी से बचे, जाहे बुढ़े हो या, जवान महिला हो  या पुरुष , या बच्चे ,चाहे मोटरसाइकिल सवार सरकारी कर्मी हो, या आम लोग ,सभी से अपील करते हैं, आपकी सुरक्षा करना मेरी पहली  प्राथमिकता है ,आप इस कोरोना महमारी से बचे,   बिना हेलमेट के दो पहिये वाहन चलाने वाले पर चलान काटी जाएगी। बिना हेलमेट लगाने वाले पर पुलिस की सख्ती नजर रखी जा रही है, वही महिला एस आई संजना कुमारी ने बताया कि अभी दो पहिये वाहन चलाने वाले को समझाया जा रहा है, आगे दिन से बिना हेलमेट के दो पहिये वाहन चलाने वाले पकड़े जाने पर चलान कटाना होगा, जब की  एसआई  कुमारी को अधिकतर लेडी सिंघम के नाम से जाने जाते हैं , कोरोना महमारी में बंदी के दौरान जागरूकता कराने में थाना क्षेत्र के चोक चौराहे पर एस आई संजना कुमारी की कार्य के प्रति  सराहनिए गुंज उठने लगी है, कुछ बुद्धिजीवियों ने बताया ऐसी महिला एसआई पर गर्व है, ऐसी ही सभी पुलिस वाले को अपनी डियूटी  निभानी चहिए।
चैकिंग के दौरान महिला पुलिस कर्मी ,आकांक्षा कुमारी, निसा कुमारी लवली कुमारी, सोनी कुमारी फुल  कुमारी, मेनका कुमारी ,अन्य पुलिसकर्मी मौजुद थे,

Click & Subscribe

Previous articleबाहर से आए लोगों पर रखी जारही है ड्रोन कैमरे से नजर l
Next articleग्रामीण क्षेत्रों में सोशल डिस्टेंस का अभाव बेखौफ घूम रहे हैं लोग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here