पिरान कलियर। साबिर पाक के सालाना उर्स को लेकर शनिवार को प्रशिक्षु डिप्टी एसपी नताशा सिंह ने साबरी गेस्ट हॉउस में होटल संचालको और जिम्मेदार लोगो की बैठक ली। इसमें होटल स्वामियों को सीसीटीवी कैमरा लगाने और बिना आईडी के कमरा न देने व कोविड-19 के नियमों का पालन करने के निर्देश दिए। चांद दिखाई देने के साथ ही 7-8 अक्टूबर से कलियर दरग़ाह साबिर पाक का सालाना उर्स मेहंदी डोरी की रस्म से शुरू हो जाएगा। प्रशिक्षु डिप्टी एसपी नताशा सिंह ने कहा कि सालाना उर्स में देश के कोने-कोने से जायरीन पहुंचते हैं। कोरोना महामारी के चलते उर्स में नियमों का पालन करना होगा। कोई भी गेस्ट हाउस संचालक बिना सीसीटीवी कैमरा लगाए गेस्ट संचालित न करें और बिना आईडी व नाबालिक को कमरा ना दे। उन्होंने कहा कोई भी संदीग्ध दिखाई देने पर पुलिस को सूचना दें। नशा करने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी अगर कोई नशा बेचता पाया जाता है तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दे। उन्होंने कहा अवैध अतिक्रमण को चिन्हित कर जल्द ही हटाया जाएगा। बाजारों में अनावश्यक भीड़ नहीं होने दी जाएगी अगर कोई भी अनावश्यक भीड़ जमा करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र राठी,एसआई आमिर खान सिपाही सोनू चौधारी,अकरम प्रधान ,बाबू ,मुर्सलीन उर्फ बाबा,आरिफ,इस्तेकार अली, रोशन,प्रवेज मलिक,गुलसाद सिद्दीकी, दानिश सिद्दीकी, मुस्तफा त्यागी, भूरा गोल्डन,तस्लीम,अमन, राशिद अली, अजहर सिद्दीकी आदि मौजूद रहें।

Previous articleमहात्मा गांधी के विचार और उनकी शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक : भारतीय राजदूत
Next articleकलियर में विधायक फुरकान ने दी बापू, शास्त्री को श्रद्धांजलि

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here