बिलासपुर। शहर के यातायात को सुगम बनाने और ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने नगर निगम द्वारा यातायात में बाधा बन चुकें आइलैंड को हटाने का काम प्रारंभ कर दिया गया है। आज इसी कड़ी में कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय के निर्देश पर तालापारा में बनें तैबा चौक पर बने मीनार को तोड़ कर निर्विरोध हटाया गया। उसी क्रम में ईदगाह चौक में बने आइलैंड को भी हटाया गया और तालापारा में बने बजरंग चौक को भी हटाया गया
ज्ञात है की मगरपारा रोड पर बनें तैबा चौक के मीनार को और बजरंग चौक पर बने गदे का कोई उपयोग नहीं था और लगभग 5 फीट गोलाकार चौड़ाई घेरे आइलैंड की वजह से मोहल्लोवासियो में हमेशा जाम की स्थिति बनें रहती थी। जिसके कारण राहगीरों को हमेशा परेशानियों का सामना करना पड़ता था,आज कमिश्नर श्री प्रभाकर पाण्डेय के निर्देश पर निगम के अतिक्रमण विभाग तथा जोन की टीम ने सुबह जाकर आइलैंड को हटाने की कार्रवाई शुरू की।
#savegajraj

Previous articleऑनलाइन शॉपिंग: कुछ बातों का ध्यान रखकर बचे फ्रॉड से -नामी और ऑथेंटिक वेबसाइट से ही करें शॉपिंग
Next articleबिलासपुर-गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण के विरोध में स्थानीय लोगों ने किया चक्काजाम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here