विश्व के एक बार फिर सबसे रईस व्यक्ति बन चुके दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स ने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ सोमवार को दिल्ली में मुलाकात की। बिल गेट्स इन दिनों भारत की यात्रा पर हैं। इससे पहले वे रविवार को पटना में बिहार के सीएम नीतीश कुमार से मिले थे। बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सह अध्यक्ष और ट्रस्टी बिल गेट्स ने नीतीश कुमार से मिलने के बाद कहा था कि पिछले 20 वर्ष में काफी कम जगहों ने बिहार की तुलना में गरीबी और बीमारी के खिलाफ अधिक उन्नति की है।

स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र में निवेश करने का सरकार को मिलेगा मौका
बिल गेट्स ने ये भी कहा है कि भारत में अगले दशक में ‘काफी तेज गति’ से ‘आर्थिक वृद्धि’ प्राप्त करने की क्षमता है। इससे बड़ी तादाद में लोगों को गरीबी से बाहर निकाला जा सकेगा और सरकार को जोर शोर से स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र में निवेश करने का मौका मिलेगा। गेट्स इन दिनों तीन दिन की भारत दौरे पर हैं। इस दौरान वह यहां अपने फाउंडेशन के कार्यों एक अवलोकन कर रहे हैं।

विश्व के सबसे अमीर शख्स बिल गेट्स
बिल गेट्स पिछले सप्ताह शुक्रवार को एक बार फिर विश्व के सबसे अमीर शख्स बन गए। उनकी कुल नेटवर्थ पूंजी 110 अरब डॉलर हो गई। उन्होंने अमेजन इंक के चीफ जेफ बेजोस को पीछे छोड़ते हुए यह मुकाम फिर से हासिल कर लिया। माइक्रोसाफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स अब तक 35 अरब डॉलर की रकम, बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन में डोनेट कर चुके हैं। यह फाउंडेशन विभिन्न देशों में गरीबी दूर और सामाजिक विकास कार्यक्रमों को संचालित करता है।

Previous articleबॉम्बे हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर, टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने की मांग
Next articleबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बिल गेट्स की मुलाकात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here