मदरलैंड संवाददाता,
बिहटा पुलिस को आज बहुत बड़ी कामयाबी हाथ लगी। लॉक डाउन की आड़ में अवैध कारोबार कर रहे बिहटा के चौरसिया एजेंसी में छापेमारी करने गए पुलिस को 2 करोड़ 7 लाख 42 हजार रुपए नकद सहित लाखों रुपए का गुटखा, सिगरेट, रजनीगंधा, पान पराग आदि बरामद किया गया है। अवैध रूप से कारोबार कर रहे हैं चार लोगों को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बिहटा के थाना प्रभारी अवधेश कुमार झा ने कहा सिगरेट, गुटखा और पान मसाला का व्यवसाय करने वाले थोक कारोबारी बबलू चौरसिया की एजेंसी सहित कई ठिकानों पर छापेमारी की है। पुलिस ने गिरफ्तार कारोबारी की पहचान बिहटा निवासी बबलू चौरसिया, उपेंद्र चौरसिया रविंद्र प्रसाद और अजय कांत के रूप में की गई है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 4 कारोबारियों को हिरासत में लिया है जिन्हें थाने में लाकर पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि बिहटा पुलिस को गश्ती के दौरान कुछ आदमी को भीड़ को देखकर के गाड़ी को रोकी और तफ्तीश करनी शुरू की। पुलिस ने कहा कि चौरसिया एजेंसी ने नियम का उल्लंघन कर धड़ल्ले से गुटका, सिगरेट, पान मसाला और तंबाकू उत्पादों उँचे दाम पर बेच रही थी। पुलिस ने उक्त कारोबारी की एजेंसी सहित घर और गोदाम में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस को करीब दो करोड़ सात लाख 42 हजार नकदी सहित लाखों रुपए का पान मसाला बरामद किया है।बरामद रूपये को लेकर आयकर विभाग को सूचित किया गया है। बताया जाता है कि कारोबारी अंतरराज्यीय है।