मदरलैंड/पालीगंज/रत्नेश कुमार
पटना।राजधानी पटना के बिहटा प्रखण्ड में बीडीओ विभेषा आनंद को औपचारिक रूप से विदाई दी गई।इसके साथ ही प्रखंड के नए विकास पदाधिकारी विशाल आनंद का स्वागत किया गया।
पटना जिले से सटे बिहटा प्रखण्ड में शुक्रवार को प्रखण्ड कार्यालय के सभागार में पूर्व बीडीओ विभेषा आनंद को औपचारिक रूप से विदाई दी गई।इसके साथ ही प्रखंड के नए विकास पदाधिकारी विशाल आनंद को कार्यभार सौंपा गया।दरअसल बिहार राज्य ग्रामीण विकास विभाग की ओर से राज्यभर में 160 बीडीओ का तबादला किया गया था।जिस में बिहटा प्रखंड के भी प्रखंड विकास पदाधिकारी विभेषा आनंद शामिल थे।
जिले में पूर्व बीडीओ को विदाई देकर नए बीडीओ का स्वागत किया गया।वहीं पूर्व बीडीओ ने नए बीडीओ को प्रखंड का कार्यभार सौंपा। इस मौके पर प्रखंड के अंचलाधिकारी विजय कुमार सिंह,प्रखंड के उप प्रमुख कुणाल यादव और तमाम प्रखंड के कर्मचारी, 26 पंचायत के मुखिया, जनप्रतिनिधि के साथ ही प्रखंड के शिक्षक संघ के सचिव जयकांत धीरज आदि लोग भी मौजूद रहें।सभी लोगों ने पूर्व बीडीओ विभेषा आनंद को विदाई दी।इसके साथ ही उनके कार्यकाल में बिताए हुए पल और किए गए कार्य को लेकर चर्चा की गई। कोरोना से सचेत रहने की अपील करते हुए नए प्रखंड विकास अधिकारी विशाल आनंद ने सभी को धन्यवाद दिया।
 इसके साथ ही कोविड-19 को देखते हुए सरकार के तमाम दिशा-निर्देशों को पालन करते हुए कार्य करने और सभी लोगों से इस महामारी बीमारी से सचेत रहने को अपील की। इसके अलावा उन्होंने प्रखण्ड में चल रहे तमाम योजनाओं के साथ-साथ कोविड-19 को देखते हुए प्रखंड में बने आइसोलेशन केंद्र के बारे में जानकारी ली।इसके साथ ही कार्यालय के तमाम कर्मचारी से भी मुलाकात किया।
Previous articleअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नई पहल स्कूली छात्रों के लिए शुरू की ‘परिषद की पाठशाला’
Next articleकोविड 19 को लेकर विधानमंडल का मानसून सत्र 1 दिन का होगा 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here