मदरलैंड संवाददाता , सहरसा

 

पूर्व सांसद लवली आनंद ने वरीय अधिकारियों को लिखा पत्र

बृहत्तर पंचगछिया शराब व नशीली दवाइयों की बड़ी मंडी में हो गई है तब्दील

जिले के बिहरा के वर्तमान थानाध्यक्ष के कार्यकाल में संगीत एवं कला की पृष्ठभूमि, स्वतंत्रता सेनानियों की धरती बृहत्तर पंचगछिया आज देसी-विदेशी शराब, कोरेक्स व नशीली दवाइयों की सबसे बड़ी मंडी में तब्दील हो गई है । जहांं पुलिस संरक्षा में प्रत्येक महीने करोड़ों के कारोबार होते हैं। सुपौल जिले का सीमावर्ती इलाका होने के कारण कोशी के जल मार्ग एवं सड़क मार्ग से यहां शराब माफियाओं का खुलेआम अवैध कारोबार जारी है । जानकारी अनुसार जिसमें सिर्फ बिहरा थानेदार की प्रतिदिन लाखों की प्रैक्टिस है । बृहत्तर पंचगछिया के प्राय सभी तालाबों में शराब का भंडारण होता है । यहां से फर्जी डाक गाड़ी एवं एम्बुलेंस की अवैध गाड़ियों में नकली नंबर से पुलिस एस्कॉर्ट में सप्लाई व आपूर्ति का धंधा होता है । हाल ही मे सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो चुका है । उक्त बातें पूर्व सांसद लवली आनंद ने कही । उन्होंने पुलिस अधीक्षक, जिलाधिकारी, आयुक्त एवं आरक्षी उप महानिरीक्षक कोशी रेंज, क्षेत्रीय आईजी, गृह सचिव बिहार को प्रेषित अपने पत्र में कहा कि मुख्यमंत्री के शराबबंदी के ऐतिहासिक फैसले को पुलिस के इन मातहत अधिकारियों ने मखौल बनाकर रख दिया है । सत्तर कटैया के पूर्व प्रमुख विनोद चौरसिया की दिनदहाड़े हत्या के पीछे भी शराब माफिया एवं पुलिस की मिलीभगत का घिनौना खेल ही था । मामला आज यहां तक पहुंच चुका है कि इन सब का विरोध करने वाले लोगों को सरेआम बांधकर पीटा जाता है । उनके द्वारा दायर मुकदमे को नजरअंदाज किया जाता है । लेकिन शराब माफियाओं के इशारे पर पुलिस जनप्रतिनिधियों एवं सीधे-साधे लोगों पर झूठा मुकदमा दर्ज कर प्रताड़ित करती है । पूर्व सांसद ने कहा कि अब पानी सर के ऊपर से गुजर रहा है । हम किसी भी कीमत पर वीरों, बलिदानियों एवं कलाकारों की इस पावन धरती को शर्मशार होने नहीं देंगे । ऐसे भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों एवं शराब के अवैध कारोबार में संलिप्तता माफियाओं पर अगर शीघ्र और सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो लॉकडाउन खत्म होने का इंतजार किए बगैर फ्रेंड्स ऑफ आनंद जुलाई के प्रथम सप्ताह में पांच हजार महिलाओं के साथ जिला मुख्यालय का घेराव करेगा ।

Previous articleवर्किंग जॉर्नलिस्ट ऑफ इंडिया ने चीनी वस्तुओं और चीनी समाचार पत्र ग्लोबल टाइम्स के विरुद्ध प्रदर्शन किया
Next articleकोरोना वायरस के दौर में मोबाइल एवं कंप्यूटर के प्रयोग की असावधानी से महिला – साइबर अपराध में वृद्धि : चंद्रमुखी देवी सदस्या राष्ट्रीय महिला आयोग भारत सरकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here