मदरलैंड संवाददाता,  प्रिंस कुमार मिट्ठू, उदाकिशुनगंज

बिहारीगंज के मोहनपुर के संक्रमित मरीज के मिलने से आसपास के क्षेत्रों में भी दहशत फैल गई है। शनिवार के सुबह अचानक मेडिकल की टीम आई और मोहनपुर के संक्रमित महिला मरीज के दामाद बीङीरणपाल पंचायत परिहारपुर निवासी को मेडिकल जांच हेतु मधेपुरा ले गया। मेडिकल टीम के गांव पहुंचने से लोगों में भय का माहौल व्याप्त हो गया। लोग जगह-जगह बांस बल्ला गाड़ कर बैरिकेडिंग लगाकर पंचायत को सील करना शुरू कर दिया कि अचानक लोगों को पता चला कि बीङीरणपाल पंचायत प्रखण्ड क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 में नाम 15 साल की लड़की को सांस लेने में तकलीफ खासी की समस्या से परेशान है। ग्रामीणों ने आनन फानन में स्थानीय चिकित्सक को सूचना दिया। चिकित्सा पदाधिकारी ने मेडिकल टीम भेजकर उक्त लड़की को भी ले जाकर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है। चिकित्सा प्रभारी डॉ इंद्र भूषण कुमार ने बताया कि उक्त लड़की का जांच पड़ताल कर उन्हें क्वॉरेंटाइन भवन में रखा जाएगा रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उसे पुनः घर भेज दिया जाएगा।

Click & Subscribe

Previous articleसहरसा में एसिड अटैक से 5 महिला समेत एक बच्चा घायल, जांच में जुटी पुलिस।
Next articleअवकाश के दिन भी खुले रहेंगे सभी सरकारी कार्यालय- डीएम कुमार रवि

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here