रौशन कुमार : कुछ वर्षों से पूर्णिया धमदाहा सड़क मार्ग का परोरा कृपाबाबा स्थान से अगस्तनगर तक की सुनसान सड़कें अपराधियों के लिए सेफ जोन बन गई हैं। घटना के बाद जब तक पुलिस घटनास्थल पर पहुंचती है तब तक बाइक सवार अपराधी इसी मार्ग में लूट की घटना को अंजाम देकर आसपास के गांवों में घुस जाता है। वर्ष 2018 से लेकर अब तक इस मार्ग में एक दर्जन से अधिक लूटपाट की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है। हालांकि पुलिस ने कुछ मामलों का सफल उद्भेदन करते हुए अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम किया है। लेकिन अब भी कई मामलों का उद्भेदन तक नहीं हो पाया है। पांच दिन पूर्व ही पूर्णिया पुलिस ने 30 अगस्त 19 को कृपाबाबा स्थान के समीप घमदाहा के सीएसपी संचालक सुधीर यादव से हथियार दिखाकर डेढ़ लाख रुपए की लूट मामले में राकेश ठाकुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
लूट की घटनायें :
– 19 मई 2019 : काझा कोठी के समीप दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने मीरगंज थाना क्षेत्र के संझाधाट निवासी अनिल यादव के पुत्र रौशन कुमार यादव को पिस्टल दिखाकर ग्लेमर बाइक की छिनतई कर ली थी।
– 2 मई 2019 : बेखौफ अपराधियों ने परोरा कृपाबाबा स्थान के समीप हथियार दिखाकर कुंआड़ी के शिक्षक मृत्युंजय कुमार सिंह से 25 हजार नकद व बाइक लूट लिया था।
– 10 मई 2019 : केनगर थाना क्षेत्र के एनएच 107 पूणिया सहरसा मुख्य मार्ग स्थित भोकराहा मोड़ के समीप बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने हथियार दिखाकर शिक्षक अमित कुमार केसरी का अपाची बाइक व पर्स आदि लूट लिया।
– 26 मई 2019 : एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने केनगर थाना क्षेत्र के भोकराहा मोड़ के समीप पूर्णिया से सरसी बुढ़िया धनकट्टा जा रहे बुढ़िया धनकट्टा निवासी सुनील कुमार मिश्र के पुत्र आभाष कुमार मिश्र उर्फ बौआ से पल्सर बाइक व रूपया लूट लिया था।
– 1 अक्टूबर 2019 : बाइक सवार तीन अपराधियों ने केनगर थाना से महज 300 मीटर पहले मिल्की चौक पर उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस कंपनी के एक कर्मी मुकेश कुमार को हथियार दिखाकर बैग व सैमसंग 7 का मोबाइल लूट लिया था। लेकिन पुलिस ने घटना के तीन दिनों के अंदर दो अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
– 2 अक्टूबर 2019 : झुन्नीकला से झुन्नीइस्तम्बरा पंचायत जाने वाले पुल डायवर्सन के समीप चार अपराधियों ने एक फिल्ड स्टाफ सरवीन कुमार को हथियार दिखाकर लगभग एक लाख रुपए लूट लिया था।
– 3 अक्टूबर 2019 : बाइक सवार दो अपराधियों ने फोर्ड कंपनी के समीप बैंक से साढ़े तीन लाख रुपया निकालकर आ रहे एक पूर्व प्रधानाध्यापक भीम प्रसाद यादव की रुपए से भड़ा थैली छीन कर फरार हो गया था।