पटना। बिहार के 11 जिलों में सड़कों के कारणों का पता लगाने को सर्वे होगा और उसके बाद निदान के उपाय ढूंढ़े जाएंगे। परिवहन विभाग ने इस बाबत जिलों के डीएम को दिशा-निर्देश भेजा है। परिवहन विभाग की ओर से की गई समीक्षा में यह पाया गया कि बिहार के 27 जिलों में सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई है, लेकिन अब भी 11 जिले ऐसे हैं, जहां दुर्घटनाएं सामान्य से अधिक हो रही हैं। इसमें जहानाबाद, बेतिया, नालंदा, सीतामढ़ी, बक्सर, सहरसा, रोहतास, गोपालगंज, वैशाली, बांका, भागलपुर जिले शामिल हैं। विभाग ने इन जिलों के अफसरों को दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए एक माह का समय दिया है।
परिवहन विभाग ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि राज्य भर में हाइवे, ग्रामीण सड़कों व शहरी इलाकों में दिन-रात पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए। जिन जगहों पर अधिक सड़क दुर्घटनाएं होती है, वैसे इलाकों को चिन्हित करें और वहां सख्ती से यातायात नियमों का पालन कराएं। इसके अलावा मानक से अधिक रफ्तार से गाड़ी चलाने वालों पर नियमित जुर्माना किया जाए। विभाग ने निर्देश दिया है कि अगर कोई गाड़ी चालक बार-बार तेज रफ्तार गाड़ी चलाने के दौरान पकड़ा जाता है, तो उसका लाइसेंस जब्त करें। इसको लेकर शनिवार-रविवार के अलावा भी नियमित जांच अभियान चलाया जाए। लहरिया गाड़ी चलाने वालों पर भी कार्रवाई करने को कहा गया है।

Previous articleबिहार में बाढ़ के कारण पशुओं को नहीं मिल पा रहा है भरपेट चारा
Next article4th Online Photo Exhibition on occasion of World Photography Day

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here