मदरलैंड संवाददाता,

कोरोना वायरस को लेकर चल रहे लॉक डाउन के बीच बड़ी खुशखबरी मिली है। मंगलवार से कुछ ट्रेनों का परिचालन शुरू हो रहा है। जिसमें बिहार के लिए पांच ट्रेनें चलाई जाएंगी। पटना के लिए तीन और गया के लिए दो ट्रेनें चलाई जा रही है। मंगलवार को रेलवे ने 15 शहरों के लिए ट्रेनों का परिचालन शुरू करने जा रहा है।
 बताते चलें कि अप और डाउन मिलाकर 30 जोड़ी रेलगाड़ियां हर रोज चलाई जाएंगी इसके लिए सोमवार की शाम 4:00 बजे से टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो जाएगी। लॉक डाउन के दौरान चलने वाली इन विशेष ट्रेनों के लिए सोमवार की शाम 4:00 बजे से टिकटों की बुकिंग ऑनलाइन होगी और सिर्फ आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर बुकिंग की जा सकेंगी। रेलवे स्टेशनों पर टिकट बुकिंग काउंटर पूरी तरह बंद रहेंगे। 12 मई से नई दिल्ली से देश के 15 स्थानों के लिए जिन 30 ट्रेन को चलाने का फैसला लिया गया है उसमें पटना भी शामिल है। 12 मई से शुरू होने वाले 15 स्पेशल ट्रेन में से पटना के साथ डिब्रुगढ़, अगरतला, हावड़ा, रांची, भुवनेश्वर जाने वाली ट्रेन बिहार होकर गुजरेगी।
 रेलवे के अधिकारी ने कहा कि डिब्रुगढ़, अगरतला, हावड़ा, रांची और भुवनेश्वर के लिए जाने वाली स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिल्ली हावड़ा रूट के रास्ते ही होगी। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि अभी मंत्रालय से किसी प्रकार का कोई डिटेल प्राप्त नहीं हुआ है कि जो ट्रेन यहां से गुजरेगी उसके लिए किस तरह का एहतियात बरतना है। लाँकडाउन के दौरान अधिक से अधिक प्रवासियों को घर पहुंचाने के प्रयास में रेलवे ने अब श्रमिक विशेष गाड़ियों में 12 सौ की जगह 17 सौ यात्रियों को भेजने का निर्णय किया है और तीन स्थानों पर इन ट्रेन का ठहराव होगा। रेलवे की ओर से जारी आदेश में रेलवे जोनों को संबंधित राज्यों में गंतव्य के अलावे तीन जगह पर गाड़ियों के ठहराव के लिए कहा गया है।

Click & Subscribe

Previous articleमहाराजी बांध का मिट्टी काटकर अपने खेत में मिला लेने के मामले में की गई लिखित शिकायत अंचलाधिकारी ने किया जाँच।
Next articleबगहा में “लॉक डाउन” के बीच गुंजन गैस एजेंसी का कालाबाजारी जोरों पर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here