जमुई विधानसभा 241से नामांकन करने आई स्वर्गीय दिग्विजय सिंह और पूर्व बांका सांसद पुतुल देवी की बेटी श्रेयसी सिंह ने कहा कि मेरा निशाना बिहार की भुखमरी और बेरोजगारी पे है अब सवाल ये है कि जब पिछले 15 साल से नीतीश की सरकार है तो बिहार में बेरोजगारी और भुखमरी किसकी देन है।अभी तो सिर्फ लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ही नीतीश पे निशाना साध रहे थे अबतो भाजपा उम्मीदवार भी निशाना साध रहे है।
[videopress oCqPogPu permalink=”false” autoplay=”true”]
वंही रालोसपा के उम्मीदवार सह पूर्व विधायक ने कहा कि जब नीतीश जी के सहयोगी पार्टी के उम्मीदवार ने ही कह दिया कि उनका निशाना बिहार की बेरोजगारी और भुखमरी है तो इसमें कंही संसय नही है कि नीतीश कुमार ने पिछले 15 सालों में क्या किया है