पूरे बिहार सहित राजधानी पटना में बाढ़ के बाद अब डेंगू का कहर बरस रहा है। बिहार में अब तक 1100 से ज्यादा मामले प्रकाश में आ चुके हैं। वहीं, डेंगू से केवल आम जनता ही चपेट में नहीं आ रही हैं, बल्कि राज्य के नेताओं को भी डेंगू ने अपना शिकार बना लिया है। बताया जा रहा है कि पटना के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चारों विधायक डेंगू की चपेट में आ गए हैं।

इसमें पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव का नाम भी शामिल हैं। दीघा MLA संजीव चौरसिया कई दिनों से डेंगू से जूझ रहे हैंं। डेंगू की चपेट में आकर पटना के बांकीपुर के MLA नीतिन नवीन भी डेंगू का शिकार हो गए हैं। वहीं, कुम्हरार के MLA अरुण सिन्हा भी डेंगू से पीड़ित हैं। उन्हें सिर में चक्कर और कमजोरी की समस्या हो रही है।

डेंगू की चपेट में आने के बाद बांकीपुर विधानसभा सीट से भाजपा MLA नीतिन नवीन के पास जब प्रेस वाले उनका हाल जानने पहुंचे तो, MLA ने कहा कि मैं सभी लोगों से आग्रह करना चाहूंगा कि वे सावधानियां बरतें। बीमारी को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन को तत्काल कदम उठाने चाहिए। आपको बता दें कि बिहार में हुई भारी बारिश के बाद राज्य के कई इलाकों में जलजमाव हो गया था, जिसके बाद उस पानी में मच्छर पनपने लगे और डेंगू ने राज्य को चपेट में ले लिया।

Previous article31 अक्टूबर को संघ प्रचारकों की बैठक, अगले पांच साल का रोडमैप होगा तैयार
Next articleबिहार : अपराधियों के लिए सेफ जोन बनी अगस्तनगर की सुनसान सड़कें, अब तक कई वारदातों को दे चुके हैं अंजाम…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here