पटना। बिहार पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन गुरुवार से शुरू हो गया। उम्मीदवार ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से नामांकन कर सकते हैं। पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों में नामांकन पत्र 8 सितंबर तक दाखिल किए जा सकेंगे। 11 सितंबर नामांकन पत्रों की समीक्षा की अंतिम तारीख है। 13 सितंबर तक नामांकन पत्र वापस लिया जा सकता है और उसी दिन प्रत्याशियों की अंतिम सूची भी जारी होगी और उनको प्रतीक चिन्ह आवंटित किया जाएगा। बता दें कि इस चरण का मतदान 24 सितंबर को होगा।
गौरतलब है कि उम्‍मीदवारों को ऑनलाइन नामांकन की सुविधा भी दी गई है। इसके लिए निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर जाकर आवश्‍यक प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इसका प्रिंट लेकर निर्वाची पदाधिकारी के पास जमा करना होगा। नामांकन का समय सुबह 10 से शाम 4 बजे तक होगा। वहीं, प्रथम चरण के मतदान के बाद मतगणना 26 एवं 27 सितंबर को होगी। नामांकन के लिए जारी दिशा- निर्देश के अनुसार उम्मीदवार नामांकन के लिए एक गाड़ी ही लेकर जा सकता है। इससे साथ ही नामांकन में कोविड नियमों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है। गौरतलब है कि पहले चरण में रोहतास जिले के दावथ व संझौली प्रखंड, कैमूर के कुदरा प्रखंड, गया के बेलागंज व खिजरसराय प्रखंड, नवादा के गोविंदपुर प्रखंड, औरंगाबाद के औरंगाबाद प्रखंड, जहानाबाद के काको प्रखंड, अरवल के सोनभद्र-बंशी-सूर्यपुर प्रखंड, मुंगेर के तारापुर प्रखंड, जमुई के सिकंदरा प्रखंड एवं बांका के धोरैया प्रखंड में चुनाव होगा। पंचायत चुनाव के तहत पहले चरण के मतदान के माध्यम से छह पदों के लिए चुनाव होगा। इन पदों में मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, पंच एवं सरपंच के पद शामिल हैं। इन सभी पदों के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

Previous articleपटना के डिप्टी मेयर का चुनाव 16 सितम्बर को, एक माह से खाली था पद
Next articleबिहार के सर्किट हाउस में रहने के लिए देने होंगे अब अधिक पैसे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here