नागरिकता संशोधन कानून और NRC के विरोध में बिहार की सभी सियासी पार्टियों ने बंद की सियासत शुरू कर दी है। 19 दिसंबर को वाम दल सहित कई पार्टियों ने बंद का आह्वान किया था तो अब बारी बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल की है, जिसने आज (21 दिसंबर) को बिहार बंद का आह्वान किया है।

बंद के पहले लालू के बेटे तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार समेत प्रशासन को सीधी चेतावनी दी है कि यदि राजद के बंद पर सरकार की ओर से किसी ने भी हानि पहुंचाने का प्रयास किया तो अंजाम भुगतने को तैयार रहें। दरभंगा में राजद कार्यकर्ता सुबह ही सड़क पर उतर आए।तेजस्वी यादव ने कहा कि लोकतंत्र में कोई भी सियासी दाल हो या आम लोग, विरोध करने का सबको अधिकार है। अब ये प्रशासन और शासन में बैठे लोगों को निर्धारित करना है कि वो कैसे मैनेज करें।

तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा है कि सीएम नीतीश कुमार की हालत सौ चूहे खाकर बिल्ली चली हज को चली वाली हो गई है। एनआरसी और CAA के खिलाफ राजद कार्यकर्ता उतरे सड़क पर, बिहार बंद के दौरान काको मोड़ के पास एनएच-83 एवं एनएच -110 को किया जाम, सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है।

Previous article21 दिसम्बर 2019
Next articleदिल्ली-एनसीआर में प्रदर्शन, पुलिस मुख्यालय के बाहर धरना जारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here