• भाजपा ने कहा यह पुराना तरीका, देश को तीन दशक पीछे ले जाना चाहता है राजद

पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने चुनाव आयोग से मांग की है कि अगर कोविड-19 महामारी के दौरान बिहार विधानसभा चुनाव होने हैं तो ईवीएम के बदले बैलेट पेपर का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। राजद के राष्ट्रीय महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने 30 जुलाई को चुनाव आयोग को लिखे पत्र में सुझाव दिया है कि अगर बिहार में महामारी के दौरान विधानसभा चुनाव होते हैं, तो इस बार ईवीएम की जगह बैलेट पेपर का इस्तेमाल किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि तमाम अध्ययनों में सामने आया है कि कोरोना वायरस प्लास्टिक और धातु पर कई दिनों तक सक्रिय रहते हैं। राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, कोविड-19 महामारी के दौरान अगर बिहार विधानसभा चुनाव कराना नहीं है तो फिर चुनाव वर्चुअल और डिजिटल नहीं बल्कि एक्चुअल होना चाहिए, यानी परंपरागत तरीके से चुनाव होने चाहिए जहां पर बैलेट पेपर का इस्तेमाल हो।
उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग ने बिहार के सभी राजनीतिक दलों से महामारी के दौरान विधानसभा चुनाव कराने को लेकर उनकी राय मांगी थी। इसी को लेकर राजद की तरफ से अब्दुल बारी सिद्दीकी ने चुनाव आयोग से कहा है कि महामारी में अगर चुनाव होते हैं तो ईवीएम के बदले बैलट पेपर का इस्तेमाल हो, ताकि वोटिंग के दौरान संक्रमण फैलने का खतरा काफी कम किया जा सके।
राजद ने चुनाव आयोग से राजनीतिक दलों के द्वारा वर्चुअल कैंपेनिंग पर भी रोक लगाने की अपील की है। राजद ने कहा वर्चुअल रैली का फायदा केवल उन राजनीतिक दलों को मिलेगा जिनके पास संसाधन हैं। मगर छोटे-छोटे राजनीतिक दल जिनके पास संसाधनों का अभाव है उनके लिए प्रचार प्रसार करना असंभव होगा। चुनाव आयोग को लिखे गए पत्र में राजद ने बिहार में कोविड-19 महामारी के बिगड़ते हालात का हवाला देते हुए राज्य विधानसभा चुनाव को टालने की भी बात कही है।
उल्लेखनीय है कि राजद नेता तेजस्वी यादव पिछले कई दिनों से इस बात की वकालत कर रहे हैं कि कोविड-19 महामारी के दौरान बिहार विधानसभा चुनाव टाल दिया जाना चाहिए क्योंकि वह ऐसे हालात नहीं चाहते हैं कि मतदाता पोलिंग बूथ से निकल कर सीधा श्मशान घाट जाए। भाजपा ने राजद के बैलेट पेपर के जरिए चुनाव करवाने के तर्क को खारिज करते हुए कहा है कि यह एक पुराना मॉडल था। भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि राजद दोबारा तीन दशक पुराने मॉडल पर देश को ले जाना चाहती है।
राजद पुराने मॉडल की पार्टी है। बैलेट पेपर से चुनाव कराना बीते दिनों की बात हो गई है। पिछले दो-तीन दशकों से ईवीएम के माध्यम से चुनाव हो रहा है, लेकिन आश्चर्य है राजद तीन दशक पुराने मॉडल पर जाना चाहती है। महामारी के दौरान किस तरीके से सुरक्षित तौर पर चुनाव कराया जाना चाहिए इसके लिए चुनाव आयोग विचार कर रहा है।

Previous article5 दिन बाद भी लापता जवान का पता नहीं चला, शोपियां में शुरु किया गया सर्च ऑपरेशन
Next articleघाटी में आतंकवाद रोधी अभियान का असर, अब बचे सिर्फ 200 आंतकी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here