मदरलैंड संवाददाता, पटना
बिहार में कोरोना का कहर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। बिहार में कोरोना के 105 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 5175 हो गए हैं।
वही कोरोना संक्रमण के चलते बिहार में 31 लोगों को जान गंवानी पड़ी है।
बीते 24 घंटे में बिहार में 65 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं और राज्य में कोरोना संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 2298 हो गई है। सूवे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा केंद्र सरकार से राज्य के लिए 100 वेंटीलेटर्स पहुंच चुके हैं इसके अलावा राज्य सरकार ने भी अपने स्रोतों से 30 अन्य वेंटीलेटर्स मंगवाए हैं।
इनमें से 15 वेंटिलेटर पटना एनएमसीएच भेजे जाएंगे। इसके अलावा एनएमसीएच गया में 10 और जेएलएनसीएमएच भागलपुर में 10 वेन्टीलेटर भेजे जायेंगे। वही मधुबनी में कोरोना को लेकर चिंताजनक मामले सामने आए हैं। मधुबनी में एक ही दिन में 19 नए मामले सामने आने से लोगों के चेहरे पर चिंता की लकीरें खींच गई है। मुजफ्फरपुर में 4, मुंगेर में 2, पश्चिमी चंपारण में 5, कटिहार में 5, पटना में 1, गोपालगंज में 2, सुपौल में 3, गया में 6, वैशाली में 1, बक्सर में 10, अरवल में 4, रोहतास 4, अररिया 5, भोजपुर 1, शेखपुरा में 2, समस्तीपुर 3, किशनगंज 3, मधेपुरा 2, सहरसा में 3, सिवान 11 और मुंगेर में 9 मामले सामने आए हैं।