बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के एक अन्य मामले की रविवार को पुष्टि होने के बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11 हो गयी। इसमें मुंगेर निवासी वह मरीज भी शामिल है, जिसकी 21 मार्च को मौत हो गयी थी। बिहार स्वास्थ्य सोसायटी की राज्य निगरानी अधिकारी डॉ रागिनी मिश्र ने रविवार को बताया कि मुंगेर निवासी मृतक के संपर्क में आई उसकी एक अन्य 30 वर्षीय महिला रिश्तेदार भी संक्रमित पायी गई है। लखीसराय जिला निवासी इस महिला का इलाज पटना के नालंदा मेडिकल कालेज अस्पताल में जारी है। गौरतलब है कि कतर से लौटे संक्रमित मुंगेर निवासी को इलाज के लिए पहले पटना के बाईपास स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। बाद में उसे पटना एम्स में भर्ती कराया गया, जहां 21 मार्च को उसकी मौत हो गयी थी।

पटना जिला प्रशासन ने इस निजी अस्पताल को सील करने के साथ वहां के सभी डॉक्टरों, नर्सों और कर्मचारियों को पृथक रहने का आदेश दिया था। इससे पहले मृतक के संपर्क में आये निजी अस्पताल के वार्ड ब्वॉय सहित दो कर्मचारी और एक अन्य महिला संक्रमित पाए गए थे।मृतक के संपर्क में बीते दिनों में 64 व्यक्ति आए थे, जिनमें से 55 के सैंपल जांच के लिए आरएमआरआई में भेजे गये थे, जिसमें मृतक की एक महिला रिश्तेदार और एक बच्चे सहित अब तक छह संक्रमित पाए गए हैं। रागिनी ने बताया कि प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के 670 से अधिक संदिग्धों के नमूनों की जांच की जा चुकी है, जिसमें से 11 पुष्ट मामले सामने आए हैं। बिहार में विदेश से आए सभी लोगों की प्राथमिकता के आधार पर जांच रविवार से शुरू की जानी है। ऐसे लोगों की जिला वार पहचान कर ली गयी है।

Previous articleलॉकडाउन : राशन की समस्या को लेकर लोगों का फूटा गुस्सा, विधायक के घर का किया घेराव
Next article31 मार्च 2020

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here