नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बिहार सरकार को पत्र लिखकर कुल मौतों की संख्या का विस्तृत विवरण और जिलेवार ब्योरा उपलब्ध कराने को कहा है। बिहार सरकार ने 3,951 लोगों की मौत को आंकड़ों में शामिल किया है, इसके बाद बिहार में कोविड-19 से हुई मौत के आंकड़ों में अचानक बढ़त देखी गई थी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बुधवार को 9,429 बताई थी। केंद्र ने एक बयान में राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों को तय दिशा-निर्देशों के अनुसार कोविड से हुई मौतों की जानकारी देने की सलाह दी है।
बयान में कहा गया कि मंत्रालय नियमित रूप से कोविड के जिलेवार मामलों और मौत के आंकड़ों की निगरानी के लिए एक मजबूत रिपोर्टिंग तंत्र की आवश्यकता पर जोर देता रहा है। मंत्रालय ने कहा कि बिहार में मृतकों की संख्या में 3,971 का इजाफा राज्य सरकार द्वारा आंकड़ों के मिलान के बाद हुआ। मंत्रालय ने कहा, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को औपचारिक संचार, कई वीडियो सम्मेलनों और और केंद्रीय टीमों की तैनाती के माध्यम से निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुसार मौतों की रिकॉर्डिंग करने के बारे में कई बार सलाह दी गई है।”