दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही बिहार के सियासी दलों के बीच राष्ट्रीय राजधानी में दमखम दिखाने की होड़-सी लग गई है। जनता दल (यूनाइटेड) ने पहले ही दिल्ली के चुनावी दंगल में उतरने का ऐलान कर दिया है। अब राष्ट्रीय जनता दल (राजद) भी अपनी जमीन खोजने के लिए दिल्ली में सक्रिय हो गया है। राजद ने 12 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है।

राजद प्रवक्ता और सांसद मनोज झा ने कहा है कि, पार्टी नेतृत्व की ओर से इस बात की हरी झंडी मिल गई है कि दिल्ली का विधानसभा चुनाव लड़ा जाए। फिलहाल पार्टी ने 12 सीटों पर लड़ने का फैसला लिया है। झारखंड में बेहतर समन्वय के जरिए भाजपा को सत्ता से बेदखल करने के बाद उत्साहित राजद को दिल्ली में भी गठबंधन की उम्मीद है। राजद यहां कांग्रेस के साथ गठबंधन करना चाहती है, किन्तु कांग्रेस की तरफ से अभी साफ नहीं किया गया है कि वह राजद को कितनी सीटें देगी। हालांकि राजद को उम्मीद है कि उसे कम से कम 10 से 12 सीटें दी जाएंगी।

झा के अनुसार, दोनों दलों के बीच 11 जनवरी को बैठक होगी और इसके बाद ही राजद अपने पत्ते सामने रखेगी। आपको बता दें कि झारखंड चुनाव में राजद को गठबंधन में सात सीटें दी गई थीं, जिनमें उसे एक पर जीत मिली है । राजद ने 2015 में दिल्ली विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ा था।

Previous articleदो दिवसीय यात्रा पर कोलकाता पहुंचे पीएम मोदी, राजभवन में ममता बनर्जी से होगी मुलाकात
Next articleमहबूबा मुफ्ती पर संकट के बादल, कई नेताओं ने पीडीपी छोड़ने का किया ऐलान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here