पटना। बिहार में पानी में डूबने से 5 बच्चों सहित 8 लोगों की मौत हो गई। पहली घटना मोतिहारी की है, जहां के रामगढ़वा स्थित अहिरौलिया के दुबौलिया में पानी से भरे गड्ढे में डूबने से 5 बच्चों की मौत हो गई। बच्चों के खेलने के दौरान यह घटना हुई। मृतकों में दो सगी बहनें भी शामिल हैं। बच्चियों की उम्र 8 से 11 वर्ष बताई जा रही है। दूसरी घटना किशनगंज की है, जहां जिले के दिघलबैंक प्रखंड में पानी में डूबने से 3 महिलाओं की मौत हो गई। मालटोली गांव में तालाब में नहाने के दौरान ये हादसा हुआ।
जानकारी के अनुसार मालटोली गांव के एक तालाब में एक महिला अनियंत्रित होकर गिर गई और डूबने लगी तभी मौजूद दो महिलाओं ने उन्‍हें बचाने का प्रयास किया पर सफल नहीं हो सकीं और तीनों महिलाओं की एक साथ डूबने से मौत हो गई। दोपहर 3 बजे दिघलबैंक प्रखंड के मालटोली गांव में एक तालाब में 3 महिलाएं नहाने गई थीं तभी यह हादसा हुआ। एक साथ तीन महिलाओं को डूबते देख एक ग्रामीण ने शोर मचाया जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से तालाब में खोजबीन शुरू की। घटना की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी अबुनसर भी मौके पर दलबल के साथ पहुंचे और खोजबीन शुरू की, जिसके बाद तीनों को स्थानीय लोगों की मदद से बरामद कर लिया गया। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिघलबैंक ले गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। तीनों महिलाओं की पहचाना मालटोली निवासी के रूप में हुई है।

Previous articleतालिबान के शीर्ष नेताओं से गुपचुप मिले अमेरिकी सीआइए के निदेशक जे बर्न्‍स, रुस और चीन सतके में
Next articleजानलेवा बुखार और टाइफाइड से 15 दिन में एक ही परिवार के 5 सदस्य की मौत, मेडिकल की टीम ने गांव में कैंप कर कुछ लोगों का इलाज भी किया पर कहर जारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here