बिहार में पिछले चौबीस घंटे के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित होने का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति की आज यहां जारी सूचना के अनुसार, शुक्रवार तक राज्य में इस वायरस से नौ लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। इस संख्या में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस तरह पिछले चौबीस घंटे के दौरान राज्य में किसी नए मरीज के कोरोना पॉजिटिव होने का मामला सामने नहीं आया है।

समिति की रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना वायरस से संक्रमित होने की आशंका में 592 मरीजों के रक्त के नमूने जांच के लिए भेजे गए। इनमें से 565 की रिपोर्ट निगेटिव आई है वहीं नौ मरीज इस वायरस से संक्रमित पाए गए। इन संक्रमित मरीजों में से तीन मुंगेर के, चार पटना के, एक नालंदा और एक सिवान जिले के रहने वाले हैं। इनमें से 15 मरीज के रक्त के नमूने की रिपोर्ट अभी नहीं आई है।

Previous articleशाहरुख खान के साथ फिर काम करेंगी आलिया भट्ट!
Next articleमध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 33 हुयी, अब तक दो की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here