छपरा। बिहार के छपरा से पुलिस की गुंडागर्दी की तस्वीर सामने आई है।यहां एसपी दफ्तर के पास पुलिसकर्मी ने ठेले पर सब्जी बेचने वाले की लाठी से जमकर पिटाई लगा दी। बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी ने सब्जी विक्रता को आगे जाने से रोका था,इसके बाद दोनों के बीच बहस हो शुरु हुई, फिर पहले पुलिसकर्मी ने ठेला पलटकर सरेआम उसकी जमकर पिटाई कर दी। यह मामला गुरुवार 26 अगस्त दोपहर का है। छपरा शहर की वीआईपी सड़क समाहरणालय रोड जहां पर सारण जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक सहित तमाम अधिकारियों के दफ्तर हैं। उस सड़क किनारे एक ठेले वाला टमाटर बेच रहा था। डयूटी पर तैनात ट्रैफिक जवान से ठेला हटाने को कहा जिस पर दोनों के बीच कुछ विवाद हो गया।इसके बाद पुलिसकर्मी ने ठेले वाले की जमकर पिटाई कर दी। मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
ठेले वाली की पिटाई के बाद पुलिस ने थाने में ले जाकर बंद कर दिया। पुलिसकर्मी का कहना है कि सब्जी बेचने वाले लड़के ने उस पर हाथ उठाया है। पुलिस की गुंडागर्दी का यह कोई पहला मामला नहीं है। आमतौर पर पुलिस सड़क पर ठेला लगाकर अपना घर चलाने वाले गरीब लोगों के साथ इस तरह का बर्ताव करती है। पुलिसकर्मी की इस हरकत पर लोगों में गुस्से का माहौल है।