पटना । बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई में बनी नई सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर लगातार सवाल खड़े किए जा रहे हैं, लेकिन फिलहाल बिहार में मंत्रिमंडल के विस्तार की तस्वीर साफ नहीं दिख रही है। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि फिलहाल इस मसले पर बीजेपी की तरफ से कोई प्रस्ताव नहीं आया है। प्रस्ताव आएगा तभी कोई निर्णय लिया जाएगा। नीतीश कुमार ने आज शाम होने वाली बिहार कैबिनेट की बैठक को लेकर कहा कि बैठक में बिहार में अगले 5 साल के लिए जो काम किए जाने हैं, उन सभी विषयों पर निर्णय लिया जाएगा।
दरअसल, बिहार में नीतीश कुमार मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर लगातार कयास लगाए जा रहे थे। इस बीच खरमास के कारण एक महीने यानी 14 दिसंबर से 14 जनवरी के बीच मंत्रिमंडल का विस्तार होगा इसकी उम्मीद न के बराबर है। बिहार में फिलहाल नीतीश कुमार दो उपमुख्यमंत्रियों समेत बीजेपी, हम और वीआईपी पार्टी के कोटे से बने मंत्रियों के साथ सरकार चला रहे हैं। बिहार की नीतीश सरकार में इस बार कई पुराने चेहरों को जगह नहीं मिली है।

Previous article धोनी की पोस्ट को सबसे ज्यादा पसंद किया गया
Next article युवक की सीएम योगी से गुहार- मेरी पत्नी वापस दिलवा दो सरकार -पत्नी के साथ का वीडियो वायरल कर जताई अपनी हत्या की आशंका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here