बक्सर। बिहार के राजपुर थाना क्षेत्र के मानिकपुर में एक स्कूल में भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर की आपात लैंडिंग कराई गयी। तकनीकी खराबी के कारण भारतीय वायुसेना के इस हेलिकॉप्टर को बुधवार शाम तकरीबन 5:00 बजे मानिकपुर उच्च विद्यालय के प्रांगण में उतारा गया। स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हेलीकॉप्टर के पंखे में तकनीकी खराबी आ जाने तथा संभवत: चिंगारी निकलने के बाद आनन-फानन में यह आपात लैंडिंग की गयी। वायुसेना का यह हेलिकॉप्टर इलाहाबाद से बिहटा एयरफोर्स स्टेशन जा रहा था।
हेलिकॉप्टर में सवार वायु सेना के सभी अधिकारी बिल्कुल सुरक्षित हैं। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर राजपुर थाने के पुलिस अवर निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम पहुंची। सभी अधिकारियों को स्थानीय विद्यालय में ठहराया गया।