बिहार के सीवान जिले के आंदर थाना क्षेत्र में लॉकडाउन के बीच मंगलवार को सामाजिक कार्यकर्ता शेषनाथ द्विवेदी उर्फ टिंकू की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि मृतक ब्राह्मण महासंगठन के सीवान जिला के अध्यक्ष भी थे। पुलिस के मुताबिक, “टिंकू सुबह अपने गांव घेराई में घर के बाहर बैठे थे, तभी बाइक पर सवार होकर आए दो अपराधियों ने अंधाधुध गोलीबारी कर दी, जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए। घायल स्थिति में परिजन उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।” पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। हत्या के बाद क्षेत्र में तनाव बना हुआ है।

 

 

Previous articleनिजामुद्दीन इलाके को किया गया सैनीटाइज, 329 जमाती निकले हैं कोरोना पॉजिटिव
Next articleबाहरी राज्यों में बसे पीओके शरणार्थियों को दिया जाये डोमिसाइल का लाभ : चंद्र मोहन शर्मा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here