विधानसभा चुनाव करीब होने की वजह से बिहार में सियासी पोस्‍टर वार लगातार जारी है। राष्‍ट्रीय जनता दल व जनता दल यूनाइटेड के बीच करीब एक महीने से जारी इस जंग की ताजा कड़ी जेडीयू के समर्थन में जारी पोस्‍टर है। पटना के आयकर चौराहा पर लगाए गए इस पोस्टर में लालू प्रसाद यादव को भ्रष्टाचार का जन्मदाता बताया गया है। यह आरजेडी के उस पोस्‍टर का जवाब है, जिसमें मुख्‍यमंत्री (CM) नीतीश कुमार पर तंज कसे गए थे।

बता दें कि, जेडीयू के पक्ष में जारी इस पोस्‍टर में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव तथा उनके बेटे व बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव की तस्‍वीर दी है। साथ ही स्‍लोगन के माध्‍यम से लालू को भ्रष्टाचार का जन्मदाता बताया गया है। व्यंग्य के जरिए लालू परिवार पर घाेटालों व संपत्ति बटोरने के अंतहीन कहानी की बात कही गई है। साथ ही सवाल उठाया गया है कि बिल्लियां कब से दूध की पहरेदारी करने लगीं?

इस चुनावी पोस्टर को लेकर शनिवार को आरजेडी ने जवाब दिया है, जिनमें जेडीयू सुप्रीमो व मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को निशाने पर लिया गया है। पोस्टर में आरजेडी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए लिखा है कि काम नहीं किया, काम नहीं गिनाऊंगा। इसके साथ ही उनपर 15 साल के शासन काल में काल्पनिक डर दिखाने तथा सरकारी खर्च पर पब्लिसिटी करने के आरोप लगाए गए हैं। इनके अलावा नीतीश कुमार पर माफिया को आवास पर बुलाने, अपराधियों को पनाह देने, जनता को भरमाने, पटना को पानी में डुबाेने, मीडिया में अपनी तारीफ झूठी कराने व चेहरा चमकाने आदि के आरोप लगाए गए हैं। जेडीयू का नया पोस्‍टर इसी का जवाब है। इसके पहले शुक्रवार को भी जेडीयू की ओर से आरजेडी के खिलाफ पोस्टर जारी कर लालू यादव पर हमला किया गया था- परिवार मोह के प्यार में, पहुंच गए होटवार में। पोस्‍टर में लालू-राबड़ी राज के दौरान हुए नरसंहारों व भ्रष्टाचार को लेकर भी हमला किया गया था।

Previous articleपासपोर्ट के बिना करतारपुर गलियारे में प्रवेश करने की अनुमति देने के प्रस्ताव पर विचार
Next articleभाजपा प्रदेश कार्यालय में मंथन जारी, शाह पहुंचे भाजपा कार्यालय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here