नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में वामपंथी पार्टियों के बिहार बंद का जहां पूरे प्रदेश में असर देखा गया है, वहीं कई स्थानों पर अनोखा विरोध प्रदर्शन भी देखने को मिला है। बंद का समर्थन कर रहे जन अधिकार पार्टी के चीफ और पूर्व सांसद पप्पू यादव इस दौरान बेड़ियां पहनकर सड़क पर आए और उन्होंने आजादी मांगी। वहीं महात्मा गांधी सेतु पर प्रदर्शनकारियों ने डीजे में भोजपुरी गाने पर साड़ी पहनकर डांस किया।
समर्थकों ने अर्धनग्न होकर किया विरोध प्रदर्शन
इस बीच राजेंद्र नगर टर्मिनल के निकट कई बंद समर्थकों ने अर्धनग्न होकर विरोध प्रदर्शन किया। लेफ्ट पार्टियों के इस बंद का रालोसपा, जन अधिकार पार्टी, हम, वीआईपी ने समर्थन किया है। पप्पू यादव बेड़ियां और हाथ में हथकड़िया पहनकर पटना के डाक बंगला चौराहा पहुंचे और उन्होंने आजादी के नारे लगाए। उन्होंने कहा कि, नागरिकता संशोधन कानून संविधान की आत्मा पर हमला है। इस अधिनियम से देश को बांटने की कोशिश की गई है।
अधिनियम से आजादी की मांग
पप्पू यादव ने इस अधिनियम से आजादी की मांग की। दूसरी तरफ, पटना के महात्मा गांधी सेतु पर भी अनूठा प्रदर्शन देखने को मिला। एक तरफ जहां बंद के कारण लोग परेशान थे, वहीं सेतु जाम करने के लिए बंद समर्थन डांस करते दिखे। कई बंद समर्थक साड़ियां पहनकर भोजपुरी गीत पर सड़कों पर डांस कर रहे थे। इस दौरान गई बंद समर्थक ताली बजाते रहे और झूमते रहे।