देशभर में दुष्कर्म की वारदातें कम नहीं हो रही है। लोगों का दुष्कर्म को लेकर गुस्सा फूट रहा है। जहां इसमें देखने वाली बात यह है कि अब आरोपी बचने के लिए दुष्कर्म पीड़िता को जिंदा जला रहे है। ऐसा ही मामला हैदराबाद और उन्नाव मामले में देखने को मिला है। वहीं, एक बार फिर इस तरह का मामला बिहार के मुजफ्फरपुर में सामने आया है, जहां एक युवती को सिर्फ इसलिए जला दिया गया क्योंकि उसने दुष्कर्म का विरोध किया। वहीं इस बार मुजफ्फरपुर में एक 20 वर्षीय युवती से उसके पड़ोसी ने दुष्कर्म का प्रयास किया, लेकिन युवती ने इसका विरोध किया। जिसके बाद गुस्साए आरोपी ने उसे जिंदा जला दिया। युवती को इलाज के लिए पटना के अपोलो बर्न हास्पिटल लाया, लेकिन सोमवार को उसकी मौत हो गई। अस्पताल के डॉक्टरों ने सोमवार को कहा था कि उसकी हालत बिगड़ गई और उसकी हालत गंभीर थी।

पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म
रिपोर्ट के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार अपराधी पड़ोसी ने युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया, जिसका उसने विरोध किया। इस पर गुस्साए पड़ोसी ने उसे आग लगा दिया, जलने से युवती 95 फीसदी तक झुलस गई। यह जघन्य अपराध अहियापुर थाना क्षेत्र में सात दिसंबर की रात को हुई थी, लेकिन इस बात की जानकारी तब मिली, जब युवती को गंभीर हालत में अगली शाम मुजफ्फरपुर के श्री कृष्णा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसकेएमसीएच) में शिफ्ट किया गया है।

आरोपी पड़ोसी गिरफ्तार
वहीं इस बात का भी खुलासा हुआ है कि पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी पड़ोसी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़ित के पिता ने कहा है कि हम सरकार से न्याय की मांग करते हैं, पुलिस आरोपी पर कड़ी कार्रवाई करे।

Previous articleजामिया हिंसा : सुप्रीम कोर्ट ने मामले में दखल देने से किया इंकार
Next articleसाहेबगंज में पीएम मोदी की चुनावी रैली, नागरिकता संशोधन कानून पर दिया बड़ा बयान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here