आशीष कुमार सिंह : जिले के सोनवर्षा प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 स्थित बिच मुहल्ले की मुख्य सड़क पर पानी जमा हो गया है। पानी की निकासी नहीं होने से सड़क पानी से लबालब भरा हुआ है। बरसात के पहले नाली की सफाई भी हुई लेकिन सड़क के किनारे बने नाले में पानी जानें का रास्ता नहीं होने से होने से पानी की निकासी बंद है। इसके कारण मुहल्लेवासियों का गलियों में चलना दूभर हो गया है।इतना ही नहीं छात्र-छात्राओं को भी स्कूल व कोचिंग जाने में भी काफी परेशानी हो रही है। पानी जमा होने से लोगों में संक्रमण की बीमारी फैलने का डर बना है। जल निकासी की मुकम्मल व्यवस्था नहीं होने के कारण सोनवर्षा मुहल्ले के वार्ड नम्बर 11 के लोगों को हर साल इस परेशानी से गुजरना पड़ता है। प्रखंड मुख्यालय पदाधिकारी की उदासीनता से वार्डवासी गंदे पानी के बीच नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। रोड पर पानी जमा होने से तालाब में तब्दील हो गया है। सड़क पर उभरे गढ्ढों में पानी के भर जाने से लोग गिर कर चोटिल भी हो रहे है।
गर्मी में भी गंदा पानी होता है जमा
गौरतलब है कि इस वार्ड में गर्मी में भी गंदा पानी जमा रहता है। सोनवर्षा अंचलाधिकारी उपेंद्र तिवारी ने कहा आम जनों के सहयोग से जलजमाव के त्वरित निबटारे के लिए प्रयास किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि जलजमाव की समस्या से त्वरित निदान के लिए जगह-जगह पर सड़क तोड़ कर पानी निकासी के लिए जगह ज्लद बनायी जाएगी।जाम नाली की सफाई में कर्मियों को हाल में ही लगाया गया था।
जलजमाव से फैल रही संक्रामक बीमारी
मोहल्ले वासियों का कहना है कि कई बार स्थानीय मुखिया अंसार आलम व पदाधिकारियों के द्वारा गुहार लगाने के बाद भी स्थिति जस की तस है। गजेंद्र विश्वास वार्डवासी बोले कि बरसात के पहले अगर नाली की सफाई हो जाती, तो शायद इस परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता। विजेंदर विश्वास ने कहा कि जलजमाव से
संक्रामक बीमारी फैलने की संभावना बढ़ने लगी है।