रौशन कुमार : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने पूर्णिया प्रमंडल के कुल 32 कॉलेजों की मान्यता रद्द कर दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्णिया के 9, अररिया के 11, किशनगंज के 5 और कटिहार के 7 कॉलेजों की मान्यता रद्द हुई है। तीन दिनों में राज्य के 78 स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी गई है। 6 अक्टूबर को हुई शासी निकाय की बैठक में 47 स्कूलों की मान्यता रद्द की गई थी।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने लिया निर्णय…
बता दें कि सोमवार को एक बार फिर शासी निकाय की बैठक हुई। जिसमें पूर्णिया प्रमंडल के 32 कॉलेजों की मान्यता रद्द करने का निर्णय लिया गया। हालांकि जिला शिक्षा पदाधिकारी श्यामबाबू राम से जब इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उन्हें इसकी कोई सूचना नहीं है और न ही इस संबंध में कोई लिखित निर्देश आया है। बताया जा रहा है कि जब बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से गठित जांच दल पांच अक्टूबर को फिजिकल वैरिफिकेशन के लिए संबंधित कॉलेज पहुंचे तो कॉलेज प्रबंधन की ओर से गलत स्कूल दिखाया गया। इसलिए इस स्कूल की मान्यता रद्द करने के साथ एफआईआर कराने का भी निर्णय लिया गया है। जांच के दौरान 18 मानकों में भवन, शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी, पुस्तकालय, प्रयोगशाला, खेल का मैदान, उपकरण, अग्निशमन सामग्री, प्रशासनिक कक्ष आदि शामिल किया गया था। जिस पर ये सभी विद्यालय खड़े नहीं उतरे।

इन कॉलेजों की मान्यता होगी रद्द
पूर्णिया जिले के निम्न स्कूलों की मान्यता रद्द होने की चर्चा है। जिसमें किसान इंटर कॉलेज पहड़िया अमौर, वीर नारायण चंद्र महाविद्यालय धमदाहा, आनंदी जानकी महाविद्यालय बनमनखी, जगदीश चंद्र प्रभा विज्ञान महाविद्यालय बनमनखी, श्रीकृष्ण बलराम इंटर महाविद्यालय मरंगा, रामकिशन कौशल्या महाविद्यालय मधुबनी, बनारसी देवी जेजानी इंटर कॉलेज गढ़बनैली, गुलाबचंद सर्वोदय इंटर महाविद्यालय रानीपतरा एवं सुरेंद्र सिंह यादव महाविद्यालय रामबाग पूर्णिया शामिल है। वहीं किशनगंज जिले के ईशान इंटर महाविद्यालय शिक्षानगर किशनगंज, बहादुरगंज कॉलेज बहादुरगंज, मो हुसैन आजाद नेशनल इंटर महाविद्यालय बसीरनगर ठाकुरगंज, सुशीला हरि इंटर महाविद्यालय तुलसिया दिघलबैंक, रतन काली साह इंटर महाविद्यालय किशनगंज के नाम की चर्चा है। वहीं अररिया जिले के यदुनंदन पवित्री इंटर महाविद्यालय रानीगंज, सच्चिदानंद विंध्यवासिनी महाविद्यालय रानीगंज, सरला सत्य नारायण यादव कॉलेज नरपतगंज, महर्षि मेंही किशोर यादव इंटर कॉलेज नरपतगंज, कलानंद नित्यानंद इंटर कॉलेज कुर्साकाटा अररिया, नसीम इंटर कॉलेज अररिया, रमाकांत चंद्रकला इंटर महाविद्यालय सिकटी, महारानी ललिता देव प्रभु कमल यादव महाविद्यालय अररिया, अल शम्स मिल्लिया अररिया, महिला कॉलेज अररिया, बीडीबीकेएस इंटर कॉलेज फारबिसगंज आदि शामिल है। वहीं कटिहार जिले के सूर तुलसी इंटर महाविद्यालय कटिहार, रामपरी योगेश्वर इंटर कॉलेज कुर्सेला, मेघु शाह तारा देवी इंटर कॉलेज बलरामपुर, सीताराम चमरिया इंटर महाविद्यालय कटिहार, भगवती देवी महाविद्यालय बरारी, रामेश्वर यादव मनिहारी कॉलेज मनिहारी, इंटर कॉलेज बीएमपी 7 कटिहार शामिल है। वहीं असंबंद्ध की सूची में सेंट पीटर हाईस्कूल पूर्णिया, जीवन ज्योति आवासीय विद्यालय बनमनखी, भोलानाथ राज विद्यालय एचएसबी नगर सहकोल, मोहन लाल बजाज गर्ल्स स्कूल गुलाबबाग आदि शामिल है।

Previous articleराजद ने चलाया सदस्यता अभियान, एक लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य
Next articleबिहार : बाढ़ के पानी में नहाने गए पांच बच्चों की डूबने से मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here