मदरलैंड संवाददाता, पटना
बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है। अभी तक 113 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। राज्य सरकार ने सभी सरकारी भवनों को सैनिटाइजर करने का निर्देश दिया है। इसी क्रम में आज नगर निगम ने बिहार विधानसभा को सैनिटाइज करने का काम शुरू कर दिया है। विधानसभा भवन में कर्मियों के प्रवेश पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है। कर्मियों को प्रवेश करने के दौरान अपनी जांच करवानी होगी। तभी वह परिसर के अंदर प्रवेश कर पाएंगे।