पटना। बिहार में विधानसभा के पहले चरण के 71 सीटों पर आम चुनाव को लेकर गुरुवार को चेहल्लूम के बावजूद नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार के कार्यालय ने सोशल मीडिया पर चल रहे चेहल्लूम के मौके पर सामान्य अवकाश के कारण नामांकन पत्र नहीं दाखिल होने की खबरों को भ्रामक बताया। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने स्पष्ट किया कि सभी निर्वाची पदाधिकारियों के यहां 08 अक्टूबर को नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि एनआई एक्ट, 1881 के तहत घोषित अवकाशों को ही नामांकन पत्र भरने को लेकर अवकाश माना जाता है। चूंकि चेहल्लूम (08 अक्टूबर) को लेकर बिहार में एनआई एक्ट के तहत अवकाश घोषित नहीं है, इसलिए नामांकन पत्र नियमानुसार दाखिल किए जाएंगे। पहले चरण में 16 जिलों के 71 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले चुनाव के लिए 1 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की गई थी। नामांकन दाखिल करने की आज आखिरी तारीख 8 अक्टूबर है। 12 अक्टूबर नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख होगी। दूसरे चरण के लिए 9 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी होगा। 16 अक्टूबर नामांकन दाखिल की आखिरी तारीख होगी, जबकि 19 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। वहीं तीसरे चरण में 13 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी होगा और नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर होगी। उम्मीदवार 23 अक्टूबर तक नामांकन वापस ले सकेंगे।

Previous articleदेशभर में आज ‘जन आंदोलन’ की शुरुआत करेंगे पीएम मोदी
Next articleदिल्ली से बेंगलुरु आ रही इंडिगो की फ्लाइट में महिला ने बच्चे को दिया जन्म

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here