रौशन कुमार : वैष्णो देवी यात्रा के लिए सहरसा से पहली बार आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन मंगलवार की सुबह रवाना हुई। इस ट्रेन से सफर करने वाले यात्री वैष्णो देवी, हरिद्वार के हरकीपौड़ी और राम लक्ष्मण झूला का दर्शन करेंगे। ट्रेन को रंग बिरंगे गुब्बारे और फूल मालाओं से सजाया गया था। ट्रेन निर्धारित समय सुबह सात बजे प्लेटफार्म नंबर तीन से खुली।जिसे आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार, डीसीआई राजेश रंजन श्रीवास्तव और स्टेशन अधीक्षक नीरज चन्द्र ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

अधिकारियों ने किया उद्घाटन
इससे पहले इन अधिकारियों ने ही ट्रेन की पेंट्रीकार का फीता काटकर उद्घाटन किया। मौके पर आईआरसीटीसी के वरीय पर्यवेक्षक संजीव कुमार, सीनियर सुपरवाइजर सुनील कुमार, अमित प्रकाश, प्रधान टिकट परीक्षक रंजीत सिंह सहित अन्य थे। ट्रेन के सभी कोच में सिक्युरिटी गार्ड, सफाईकर्मी, ट्रेन प्रबंधक तैनात किए गए हैं।

सहरसा से चलेगी आस्था सर्किट ट्रेन
आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने कहा कि यात्रियों का अच्छा रिस्पांस को देखते हुए मार्च 2020 में सहरसा से दक्षिण भारत के लिए आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। जो दक्षिण भारत के तिरुपति, कन्याकुमारी, मदुरई सहित अन्य तीर्थस्थलों की यात्रा करायेगी।सहरसा स्टेशन पर आस्था सर्किट ट्रेन को रवाना करने अधिकारी।ट्रेन चलने से काेसी के क्षेत्र के लाेगाें में खुशी का माहाैलपहली बार इस तरह की ट्रेन में सफर करने वाले कोसी क्षेत्र के लोग खुश नजर आ रहे थे। 15 बोगी वाली 00395/96 स्पेशल ट्रेन 17 अक्टूबर की सुबह दस बजे वैष्णो देवी कटरा स्टेशन पहुंचेगी। 22 अक्टूबर को दिन के 12 बजे सहरसा लौट आएगी। स्लीपर कोच सुविधा वाली इस ट्रेन में सबसे अधिक सहरसा के 250 यात्रियों ने टिकट कटाए हैं। क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा कि 600 टिकट कटे हैं। सहरसा के यात्रियों का अच्छा रिस्पांस मिला है। उन्होंने कहा कि सफर के दौरान एस-7 कोच में सुबह शाम मंदिर में आरती भजन भी यात्री करेंगे।

Previous articleबिहार : कमला नेहरू बालिका विद्यालय में मिड डे मील का खाना खाने से आठ बच्चों को फूड प्वायजनिंग
Next articleइंटरमीडिएट परीक्षा 2020 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने परीक्षा केंद्र के शिक्षकों का मांगा नंबर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here