मदरलैंड संवाददाता, पटना

कुछ बिंदुओं पर सहमति के बाद बिहार में शिक्षकों का 17 फरवरी से चली आ रही हड़ताल का  पटाक्षेप हो गया। हड़ताल खत्म होने से बिहार सरकार ने राहत की सांस ली है। शिक्षकों के साथ सरकार का कुछ बिंदुओं पर सहमति हुई है जिनमें हड़ताल अवधि का समय अवकाश में जोड़ा जाएगा, शिक्षकों पर दर्ज हुई मुकदमा और निलंबन की कार्रवाई वापस ली जाएगी। हड़ताल तोड़ने का निर्णय शिक्षा विभाग की वार्ता के साथ हुआ है। शिक्षक संघ के अध्यक्ष केदार पांडेय ने कहा कि सरकार द्वारा शिक्षकों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई वापस ली जाएगी साथ ही हड़ताल अवधि का वेतन भी दिया जाएगा। केदार पांडेय ने कहा कि सभी मांगों पर लॉक डॉउन के बाद विचार किया जाएगा।
 जानकारी के अनुसार नियोजित शिक्षकों की हड़ताल तुड़वाने  को लेकर मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन को निर्देशित किया था। गौरतलब है कि 3,75000 शिक्षक इस हड़ताल में शामिल हुए थे। हड़ताल अवधि में 60 शिक्षकों की मृत्यु भी हो चुकी है। शिक्षकों का हड़ताल पर रहने से 3 महीने से पठन-पाठन पर प्रतिकूल असर पड़ रहा था।

Click & Subscribe

Previous articleजरूरतमंदो के बीच खाद्य सामग्री का वितरण आवश्यक- दीपक
Next articleलाँकडाऊन इफेक्ट मैट्रिक के कॉपी का मूल्यांकन 17 मई तक स्थगित ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here