मदरलैंड संवाददाता, इशुआपुर

इशुआपुर:- कोरोना वायरस से निपटने के मामलें में बिहार सरकार बिलकुल फिसड्डी साबित हो रही है। आपको बता दें कि बिहार के प्रवासी मज़दूर पूरे भारत के राज्यों जैसे कि दिल्ली, मुम्बई, गुजरात, पंजाब, हरियाणा लगभग सभीराज्यों में फंसे हुए हैं।

[videopress 6BpP6Eay]

बिहार से बाहर फंसे बिहारी प्रवासी मज़दूरों के लिए बिहार सरकार ने जो नम्बर व सरकारी वेबसाइट जारी किया है, जिसपर बिहार के बाहर फंसे बिहारी प्रवासी कॉल कर या वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर अपने घर आने में सहायता ले सकते हैं। लेकिन बिहार सरकार द्वारा जारी किया गया नम्बर पर कॉल लगाने पर सुबह से शाम तक व्यस्त ही आ रहा है। कभी भी रिंग नही हो रहा है। वही जारी वेबसाइट के लिंक को खोलने पर लिंक फेल बता रहा है। अब ऐसे में बिहार से बाहर फंसे मज़दूर अपने राज्य-अपने घर कैसे आएंगे। इस पर सरकार बिलकुल मौन है। और तो और नीतीश सरकार कह रही है कि स्पेशल ट्रेन से वही लोग आ सकते हैं जो ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराएंगे, अब नीतीश सरकार को कौन समझाए की बिहार के बाहर जो बिहारी प्रवासी फंसे हैं वे लोग पढ़े-लिखे (50 प्रतिशत से ज्यादा बिहारी प्रवासी मज़दूर अनपढ़ है) होते तो अपने राज्य से पलायन ही क्यों करते। जो मज़दूर बिहार से बाहर जाकर दो वक्त की रोटी बड़ी मुश्किल से कमा पाते हैं वेलोग रजिस्ट्रेशन कराएंगे तब स्पेशल ट्रेन से आने की इजाज़त मिलेगी! वाह रे नीतीश सरकार?

Click & Subscribe

Previous articleमधुबनी के चंद्र मोहन दास की कोरोना से हुई मौत, कर्ण कायस्थ कल्याण मंच ने दी श्रद्धांजलि
Next articleतमिलनाडु में 100 से ज्यादा प्रवासी श्रमिकों ने किया जमकर विरोध

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here