मो0 सरफ़राज़ आलम : 2019 प्रथम चरण के पैक्स चुनाव को लेकर सोमवार को मतदान किया गया। इसी क्रम में कहरा प्रखंड के सिरादेई पंचायत के मध्य विद्यालय में मतदान केन्द्र बनाया गया है। यहाँ से कुल चार प्रतियासी चुनावी मैदान में उतरे हुए है और अपना भाग आजमा रहे है। वहीं अगर सुरक्षा की बात की जाए तो मतदान केन्द्र के बाहर और भीतर पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। जिसमें भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थे।
वहीं मतदाताओं में मतदान को लेकर के काफी उत्साह दिखाई दिया है। पुरूष और महिलाएं दोनों अपना अपना परिचयपत्र को लेकर मतदान के लिए कतार में खरे दिखे और शांति पूर्ण से मत का प्रयोग किया। इस क्रम में मजिस्ट्रेट के तौर पर नियुक्त जिला लेखा पदाधिकारी जेएंन गुप्ता मतदान केंद्र पर पहुँच कर मतदान केंद्र का जायजा लिया साथ ही उन्होंने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हो रहा है। कहीं भी किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है। सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक चौबंद है।